ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, 25 हजार का इमानी बदमाश गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 28, 2021

नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतबुद्धनगर जिले में सोमवार रात पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश जख्मी हो गया। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि बिसरख थाने की पुलिस चेरी काउंटी सोसाइटी के पास सोमवार रात को गाड़ियों की जांच कर रही थी, तभी एक टेंपो में चार लोग आते हुए दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि शक होने पर पुलिस ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने रुकने के बजाय पुलिस पार्टी पर कथित रूप से गोलीबारी कर दी। अग्रवाल ने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई जो मुकेश उर्फ राजा के पैर में लगी।

इसे भी पढ़ें: UP में कोरोना के कुल 176 एक्टिव मामल, अबतक कुल 16 लाख से ज्यादा लोग हुए ठीक

अग्रवाल ने बताया कि उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसके कब्जे से एक टेंपो, दो मोबाइल फोन, एक देसी तमंचा व कारतूस आदि बरामद किए हैं। अपर उपायुक्त ने बताया कि बदमाश पर गौतमबुद्धनगर में 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। उन्होंने बताया कि उसके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए थे, मगर पुलिस ने उनका पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। अग्रवाल ने बताया कि घायल बदमाश चोरी व लूटपाट की दर्जनों वारदातों में शामिल रहा है।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला