हांगकांग में लाखों लोग प्रदर्शन रैली में शामिल, आयोजक बोले- अराजक स्थिति नहीं होगी उत्पन्न

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 18, 2019

हांगकांग। हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं के आह्वान पर रविवार को लाखों लोगों ने एक पार्क से मार्च निकाला और प्रमुख सड़क को जाम कर दिया। इस पार्क में बड़े पैमाने पर लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारी हर सप्ताहांत में अपनी नियमित गतिविधियों को अंजाम देते हैं। आयोजकों ने बताया कि उन्हें मार्च के शांतिपूर्ण होने की उम्मीद है। आयोजक बोनी लेउंग ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि आज कोई अराजक स्थिति उत्पन्न नहीं होगी। हम उम्मीद करते हैं कि हम दुनिया को दिखा देंगे कि हांगकांग के लोग पूरी तरह शांतिपूर्ण भी हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: हांगकांग ने अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए कर छूट की घोषणा की

मार्च में शामिल हुई 28 वर्षीय अकाउंटेंट किकी मा ने कहा कि शांति आज की प्राथमिकता है। हम सरकार को दिखाना चाहते हैं कि हम उनके जैसे नहीं है। पुलिस ने रैली के लिए अनुमति दी थी लेकिन मार्च के लिए नहीं। गौरलतब है कि हांगकांग के लोकतंत्र कार्यकर्ताओं ने बीजिंग की चेतावनी के बावजूद रविवार को व्यापक स्तर पर रैली निकालने की योजना बनाई थी। पिछले 10 हफ्तों से चल रहे प्रदर्शनों ने इस अंतरराष्ट्रीय आर्थिक केंद्र को संकट में डाल दिया है। उधर चीन के वामपंथी शासन ने कड़ा रुख अपनाया हुआ है और हिंसक प्रदर्शनकारियों के कदमों को आतंकवादी की तरह करार दिया है।

प्रमुख खबरें

Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण का मतदान जारी, अमित शाह समेत इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने लोगों से की मतदान करने की अपील

Reservation पर मुसलमानों की दावेदारी, किन राज्यों में ऐसी व्यवस्था, क्या है भारत में धर्म-आधारित आरक्षण का पूरा इतिहास

कांग्रेस की दिशाहीनता एवं बढ़ता पलायन