कोविड नियमों का उल्लंघन कर पार्टी में शामिल होने वाले हांगकांग के अधिकारी ने इस्तीफा दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 31, 2022

हांगकांग। हांगकांग में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच, एक वरिष्ठ अधिकारी को इस महीने दो सौ अतिथियों के साथ जन्मदिन की एक पार्टी में शामिल होने के कारण सोमवार को इस्तीफा देना पड़ा। चीन की संसद के एक प्रतिनिधि विटमान हंग के जन्मदिन पर आयोजित पार्टी में गृह मामलों के सचिव कैस्पर सुई समेत कई नेता और अधिकारी शामिल हुए थे और बाद में कम से कम एक अतिथि की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। पार्टी के बाद उनमें से सभी को पृथक-वास में भेज दिया गया था।

इसे भी पढ़ें: पंजाब में दलबदलुओं को खूब मिली तवज्जो, राजनीतिक दलों ने जमकर बांटे विधानसभा टिकट

सुई ने सोमवार दोपहर को जारी के बयान में कहा कि उन्होंने “हाल में संक्रमण फैलने के दौरान बहुत अच्छा उदाहरण पेश नहीं किया था।” हांगकांग की नेता कैरी लैम और अन्य अधिकारियों ने बड़ी संख्या में एक जगह पर एकत्र नहीं होने के लिए जनता से आग्रह किया था।

इसे भी पढ़ें: कड़वा सच यह है कि बहुत सारे भारतीय महिलाओं को इंसान नहीं समझते: राहुल गांधी

सुई ने कहा, “तीन जनवरी को बैंक्वेट में शामिल होकर मैंने गलत निर्णय लिया और अनुचित व्यवहार किया। मैंने यह ऐसे समय किया जब वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी उपाय किये जाने चाहिए थे।” उन्होंने कहा, “मैंने जो किया उसकी जिम्मेदारी लेता हूं और इसलिए मैंने गृह मामलों के सचिव पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है।

प्रमुख खबरें

Canada : सड़क हादसे में भारतीय दंपति, तीन महीने के बच्चे समेत चार लोगों की मौत

CBSE 10th, 12th Board Result 2024: आ गया ताजा अपडेट, इस दिन जारी होगा सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे देख सकते हैं परिणाम

कांग्रेस, लेफ्ट और टीएमसी सारे उद्योगों को किया बर्बाद, इंडस्ट्री के मामले में बंगाल के स्वर्णिम काल की पीएम मोदी ने दिलाई याद

Modis Special Ops! अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी भारत ने चला दिया खुफिया ऑपरेशन? Five Eyes हैरान