पीवी सिंधू हांगकांग ओपन सुपरसीरीज के सेमीफाइनल में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 25, 2017

हांगकांग। भारत की शीर्ष शटलर पीवी सिंधू ने जापान की अकाने यामागुची पर सीधे गेम में जीत दर्ज कर हांगकांग ओपन सुपरसीरीज के महिला एकल सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरी वरीय सिंधू ने जापान की पांचवीं वरीय खिलाड़ी को 36 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12 21-19 से हराया। रियो ओलंपिक की रजत पदकधारी भारतीय खिलाड़ी का सामना अब अंतिम चार में रतचानोक इंतानोन से होगा। सिंधू विश्व रैंकिंग में एक पायदान खिसककर तीसरे नंबर पर पहुंच गयी। 

 

पहले गेम में उन्होंने शुरू से अंत तक दबदबा बनाये रखा। दूसरे गेम में जापानी खिलाड़ी ने सिंधू को कड़ी टक्कर दी। 8-8 से बराबरी के बाद यामागुची एक समय 14-8 से आगे हो गयी। लेकिन सिंधू ने संयम बनाये रखा और धीरे धीरे गेम में वापसी करते प्रतिद्वंद्वी के साथ 18-18 की बराबरी पर पहुंच गयी। भारतीय खिलाड़ी ने फिर अगले दो अंक जीतकर 20-18 से बढ़त बनाकर स्टाइल से जीत दर्ज की।

प्रमुख खबरें

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी

Tamil Nadu में सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत, चार घायल

Unnao rape case में सेंगर की सजा के निलंबन को Supreme Court में चुनौती देगी CBI