हुडको को आईपीओ के लिये सेबी से मंजूरी मिली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2017

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हुडको को प्रारम्भिक शेयर बिक्री के जरिये धन जुटाने की मंजूरी मिल गई है। सरकार के विनिवेश कार्यक्रम के तहत कंपनी यह पहल करेगी। हुडको ने शेयर बिक्री के लिये पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) को जनवरी में ब्यौरा सौंपा था। उसे इस पर 10 मार्च को सेबी की अवलोकन टिप्पणी प्राप्त हो गई। किसी भी कंपनी को सार्वजनिक पेशकश के लिये सेबी से मंजूरी लेनी होती है।

 

हुडको के ब्यौरा दस्तावेज के अनुसार कंपनी की प्रारम्भिक पेशकश में 20.02 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश की जायेगी। यह कंपनी में केन्द्र सरकार की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर होगी। हुडको कर्मचारियों और खुदरा निवेशकों को इसमें पांच प्रतिशत छूट दी जायेगी। आवास एवं शहरी विकास निगम (हुडको) में सरकार की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी की चुकता पूंजी इस समय 2,001.90 करोड़ रुपये है। आईडीबीआई कैपिटल, नोमुरा फाइनेंसियल एडवाइजरी एण्ड सिक्युरिटीज, एसबीआई कैपिटल मार्किट्स और आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज कंपनी के सार्वजनिक इश्यू को देखेंगी।

 

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना