महबूबा मुफ्ती को मोदी से उम्मीद, बोलीं- जीतने के बाद पाक के साथ शुरू करेंगे बातचीत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 10, 2019

श्रीनगर। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तरह उन्हें भी उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से चुनाव जीतने पर इस्लामाबाद के साथ बातचीत शुरू करेंगे। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद का भी यही मानना था, जब उन्होंने 2015 में भाजपा के साथ गठबंधन किया था लेकिन मोदी ने पाकिस्तान के साथ वार्ता शुरू करने के लिए इसका उपयोग नहीं कर एक सुनहरा मौका गंवा दिया था। 

इसे भी पढ़ें: कश्मीर के मुद्दे पर गौतम गंभीर और महबूबा मुफ्ती के बीच बहस

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि यही मुफ्ती ने सोचा था। वह जानते थे कि आरएसएस और शिवसेना के समर्थन वाले भाजपा के प्रधानमंत्री यदि इस अवसर का उपयोग करना चाहते तो वह (पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी) वाजपेयी की तरह पाकिस्तान से बात कर सकते थे। पीडीपी प्रमुख ने खान की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए यह बात कहीं। दरअसल, खान ने कहा है कि उन्हें लगता है कि यदि भाजपा आम चुनाव जीत जाती है तो भारत के साथ शांति वार्ता की बेहतर गुंजाइश होगी। महबूबा ने कहा कि अब, यदि मोदी फिर से जीत जाते हैं तो इमरान खान की तरह हमें भी उम्मीद है कि वह (मोदी) पाकिस्तान के साथ बातचीत शुरू कर सकते हैं और मोदी दूसरे मौके का पूरा उपयोग करेंगे।

प्रमुख खबरें

अमेरिकी खेल खेल रहे हैं...पुतिन के भारत दौरे के बीच जेलेंस्की-जर्मनी के चांसलर का कॉल हुआ लीक

Ravindra Jadeja Birthday: भारत का नंबर 1 ऑलराउंडर, जिसने साबित किया, क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, जुनून है

अमेरिका-यूरोप को लगा सबसे बड़ा झटका, मोदी-पुतिन ने मिलकर रूस के लिए UN में पलटा पूरा खेल

Mahaparinirvan Diwas | आंबेडकर की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रेरित किया