By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 28, 2023
गाजियाबाद जिला पुलिस ने यहां वेश्यावृत्ति गिरोह चलाने के आरोप में एक होटल मालिक सचिन शर्मा और उसके प्रबंधक अमित कुमार को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, यह होटल इंदिरापुरम के नीति खंड इलाके में स्थित है। पुलिस ने होटल में आए तीन ग्राहकों को भी गिरफ्तार किया है। सहायक पुलिस आयुक्त भास्कर वर्मा ने बताया कि पुलिस ने पांच महिलाओं को भी बयान दर्ज करने के लिए हिरासत में लिया है और कुछ आपत्तिजनक चीजें भी जब्त की हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने होटल मालिक का रजिस्टर और मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है। वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद बृहस्पतिवार देर रात होटल पर छापेमारी की गयी।