रसोई गैस गैस लीक होने से घर में लगी आग, परिवार के तीन बच्चों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 02, 2024

चेन्नई। चेन्नई के निकट चेंगलपट्टू के एक मकान में संभवत: रसोई गैस गैस लीक होने की वजह से आग लगने के कारण एक परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। बच्चों की मां भी इस घटना में गंभीर रूप से झुलस गई है और उसका यहां किलपौक सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आग संभवत: गैस लीक होने के कारण लगी। उन्होंने बताया कि बिहार से आए इस परिवार के पास एक गैस चूल्हा था जो जमीन पर रखा था और मकान में कोई खिड़की नहीं थी। 


अधिकारी ने बताया कि महिला अपने तीनों बच्चों के साथ बृहस्पतिवार को चेंगलपट्टू रेलवे स्टेशन के निकट स्थित अपने पति के कार्यस्थल पर उससे मिलने गई थी और उसने वहां से लौटकर जैसे ही अपने मकान की बत्ती जलाई, वहां आग लग गई। उन्होंने कहा, ‘‘पड़ोसी उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर उनकी मदद के लिए दौड़े और चारों लोगों को चेंगलपट्टू सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।’’ उन्होंने बताया कि बच्चों की शुक्रवार को मौत हो गई। बच्चों में से एक की आयु सात वर्ष और एक की आयु पांच वर्ष थी जबकि तीसरा बच्चा उनसे भी छोटा था। बच्चों की मां को चेंगलपट्टू सरकारी अस्पताल से किलपौक सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। चेंगलपट्टू पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

प्रमुख खबरें

जंग, साज़िश, सियासत और अंतरिक्ष तक भारत: 2025 की वो घटनाएं जिन्होंने पूरी दुनिया को हिला दिया

Carlsen का जलवा बरकरार! 9वीं बार वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियन, असाउबायेवा ने भी किया Triple Crown हासिल

तुम्हारे पाँवों के नीचे कोई ज़मीन नहीं, कमाल ये है कि..., Mallikarjun Kharge के आरोपों पर JP Nadda का तीखा पलटवार

1 जनवरी से BRICS की कमान भारत के हाथ, 2026 में टूटेगा पश्चिमी दबदबा, New Global Era की होगी शुरुआत