लाल सागर में जारी है जंग, हूती विद्रोहियों ने ड्रोन अटैक करके दो अमेरिकी विध्वंसक जहाजों को बनाया निशाना

By अभिनय आकाश | Mar 06, 2024

यमन के ईरान-गठबंधन हूतियों ने एक सैन्य अभियान चलाया जिसमें उन्होंने लाल सागर में दो अमेरिकी युद्धपोत विध्वंसकों को निशाना बनाया, समूह के सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने मंगलवार को एक टेलीविज़न भाषण में कहा। उन्होंने कहा कि जहाजों को कई नौसैनिक मिसाइलों और ड्रोनों से निशाना बनाया गया।

इसे भी पढ़ें: America ने हूती विद्रोहियों की ओर से दागी गई मिसाइल और ड्रोन को मार गिराया

हूतियों के लाल सागर हमलों ने वैश्विक शिपिंग को बाधित कर दिया है, जिससे कंपनियों को दक्षिणी अफ्रीका के आसपास लंबी और अधिक महंगी यात्राओं पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है, और यह डर पैदा हो गया है कि इज़राइल-हमास युद्ध व्यापक मध्य पूर्व को अस्थिर करने के लिए फैल सकता है। हूती उग्रवादियों ने नवंबर के मध्य से अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक शिपिंग के खिलाफ बार-बार ड्रोन और मिसाइलें लॉन्च की हैं, उनका कहना है कि वे गाजा में इजरायल की सैन्य कार्रवाइयों के खिलाफ फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता से काम कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

अमेरिका में क्रैश हुआ नेवी का प्लेन, 5 की मौत, मचा भयंकर बवाल

उन्नाव रेप पीड़िता की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात, बोलीं- न्याय के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मिलना चाहती हूं

अमेरिका में तेलंगाना के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच तेज होने के साथ ही परिवार कर रहा जवाब का इंतजार

2026 में भारत में आएगी Tata Avinya, 500 km से ज्यादा की होगी रेंज