नीरव ने तीन देशों की यात्रा कैसे की, मोदी सरकार जवाब दे: कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 14, 2018

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर बैंकिंग घोटाले वालों को 'गुपचुप ढंग से सहयोग करने' का आरोप लगाया और सवाल किया कि अगर नीरव मोदी का पासपोर्ट निरस्त कर दिया गया था तो फिर उसने कुछ महीने पहले तीन देशों की यात्रा कैसे की? पार्टी ने कहा कि सरकार और विदेश मंत्रालय को इसका जवाब देना चाहिए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने संवाददाताओं से कहा, 'इंटरपोल के माध्यम से जानकारी मिली है कि नीरव मोदी ने पासपोर्ट निरस्त होने के बाद तीन देशों की यात्रा की। सरकार और विदेश मंत्रालय को इसका जवाब देना चाहिए।'

 

उन्होंने दावा किया, 'सरकार को जो तत्परता दिखानी चाहिए थी वो नहीं दिखी। जो प्रयास करने चाहिए थे वो नहीं हुए।...यह सरकार बैंक घोटाला करने वालों को गुपचुप ढंग से सहयोग कर रही है। इन लोगों के साथ मिलीभगत है।' उन्होंने कहा, 'बैंकिंग व्यवस्था से लोगों का विश्वास उठ रहा है। बैंकों की हालत खराब है । लोगों ने पैसे जमा कराना कम कर दिया है।" मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पासपोर्ट निरस्त होने के बाद नीरव ने मार्च महीने में अमेरिका, ब्रिटेन और हांगकांग की यात्रा की।

 

इस मामले पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने नीरव का पासपोर्ट निरस्त किये जाने के बारे में दूसरे देशों की सरकारों को जानबूझकर सूचित नहीं किया। कश्मीर में मानवाधिकार के कथित उल्लंघन वाली संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट को खारिज करते हुए शुक्ला ने कहा, 'यह रिपोर्ट तथ्यों से परे है। ऐसा लगता है कि रिपोर्ट को कश्मीर की स्थिति के बारे में जाने बिना तैयार कर दिया गया। इस रिपोर्ट की हम निंदा करते हैं। इस पर सरकार का जो रुख है, कांग्रेस उसके साथ है।'

प्रमुख खबरें

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र