WWE लीजेंड हल्क होगन की मौत का कारण आया सामने, जानें डॉक्टरों ने क्या कहा?

By Kusum | Jul 25, 2025

90 के दशक के बच्चों का डब्ल्यूडब्ल्यूई हीरो हल्क होगन का 71 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने गुरुवार की सुबह फ्लोरिडा के क्लियरवॉटर स्थिति अपने घर में अंतिम सांस ली। डॉक्टरों ने बताया है कि सुपरस्टार की मौत की वजह कार्डिक अरेस्ट है। साथ ही डॉक्टर खुद हल्क होगन के घर पर आए थे, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।    

बता दें कि, कुछ हफ्तों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि हल्क होगन बेहोश हो गए थे। लेकिन उनकी पत्नी स्काई ने उन खबरों का ना सिर्फ खंडन किया था बल्कि उन्होंने इसे अफवाह भी बताया था। उस समय तो उनकी पत्नी ने दो टूक भी कहा था कि उनके पिता का दिल काफी मजबूत है और वे अपनी सर्जरी से उबर रहे हैं।

हल्क होगन का जाना सिर्फ रेसलिंग की दुनिया के लिए एक बड़ी क्षति नहीं है बल्कि एक पूरी पीढ़ी उन्हें देखते हुए बड़ी हुई है। जिन्होंने अपने टीवी पर होगन को रेसलिंग करते हुए देखा उन्हें कितनी बार वर्ल्ड चैंपियन बनते देखा है।

गौरतलब है कि, हल्क होगन का करियर 80 के दशक से सेलिंग की दुनिया में सक्रिया हो चुके थे, फैंस तो उन्हें रियल लाइफ सुपरहीरो मान चुके थे। उनका पीले-लाल रंग का कॉस्ट्यूम एक अलग ही पहचान बन चुका था। वहीं स्लोगन Say Your Prayers, Eat Your Vitamins सभी को मुंह जुबानी रट चुका था। 

 

प्रमुख खबरें

UP: अटल जी की जयंती पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल देश को समर्पित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उस्मान हादी के अंतिम संस्कार के बाद बांग्लादेश में तनाव बरकरार, समर्थकों ने यूनुस सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

Assam: PM Modi ने बताया SIR का असली उद्देश्य, कांग्रेस पर लगाया ये बड़ा आरोप

ट्रंप से समझौते के लिए पारित किया SHANTI विधेयक, कांग्रेस का प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप