वेट लॉस में नींबू और शहद का पानी किस तरह से कारगर साबित होगा, जानें कैसे सेवन करें

By दिव्यांशी भदौरिया | Sep 04, 2024

आज के समय में ज्यादातर लोग मोटापे से परेशान हैं। खराब जीवनशैली और गलत खानपान की वजह से मोटापा बढ़ने लगता है। इस मोटापे की वजह से पर्सनैलिटी पर प्रभाव पड़ता है। इतना ही नहीं, ज्यादा वजन के कारण कई खतरनाक बीमारियां होने लगती है। अगर आप ने सही समय पर वेट कम नहीं किया तो यह आपके लिए मुसीबत बन जाएगा। वेट लॉस करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना बस नींबू और शहद का पानी पीने के काफी फायदा होगा। आइए जानते हैं नींबू और शहद का पानी कैसे वजन कम करता है।

वेट लॉस में मददगार साबित होगा नींबू और शहद

दरअसल, वजन घटाने के लिए नींबू और शहद के पानी का सेवन करने की सलाह हेल्थ एक्सपर्ट देते हैं। गुनगुने पानी में नींबू का रस और शहद मिलाकर पीने से वजन कंट्रोल होता है। वहीं, शरीर का एक्स्ट्रा फैट भी बर्न होता है। नींबू और शहद का पानी पीने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है। 

किस समय नींबू और शहद का पानी पिएं

आप इस पानी को सुबह, दिन या रात, किसी भी समय पर ले सकते हैं। अगर आप वजन घटाना चाहते हैं, नींबू और शहद का पानी सुबह खाली पेट पी सकते हैं। अगर आप रोज सुबह खाली पेट नींबू और शहद का पानी पीने से वजन घटाने में मदद मिलेगी।

वजन घटाने के लिए नींबू और शहद का पानी कब पिएं

- सबसे पहले आप एक गिलास गुनगुना पानी लें।

- इसमें एक नींबू का रस निचोड़ें।

- फिर इसमें शुद्ध शहद मिलाएं।

- आप इस पानी को रोज सुबह पी सकते हैं।

प्रमुख खबरें

रोहित शर्मा पत्नी रितिका के साथ अबु धाबी में NBA का उठा रहे लुत्फ, वायरल हो रही हैं तस्वीरें

शिंदे सेना सांसद के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका, HC के जज जारी रखेंगे सुनवाई

हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया लोगों का काम है कहना का विमोचन

Jammu Kashmir में किसके सिर सजेगा ताज, जानें क्या है Exit polls में अनुमान