अगर आप भी Truecaller पर अपना नाम अपडेट करना चाहते हैं तो ऐसे करे काम

By Kusum | Nov 27, 2023

आए दिन हो रहे स्कैम कॉल्स से सुरक्षा के लिए करोड़ो यूजर्स अपने स्मार्टफोन में Truecaller ऐप की मदद लेते हैं। इस कॉलर ID पहचानने वाले इस ऐप की मदद से ये पता लगाया जा सकता है कि कोई अनजान नंबर किसका है। ये सेवा किसी अनजान नंबर से कॉल आने की स्थित में उसका नाम स्क्रीन पर दिखाती है। वहीं अगर इसकी ओर से आपका नाम गलत दिखाया जा रहा है तो उसे अपडेट किया जा सकता है। 


अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को कॉल करते हैं, जिसकी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में आपका नाम सेव नहीं है तो उसे Truecaller की ओर से नाम दिखाया जाता है। संभव है कि आपके नंबर पर किसी और का नाम दिख रहा हो या फिर गलत नाम होगा तो इसमें आप सुधार कर सकते हैं। 


इसके लिए बस करना होगा ये काम

  • सबसे पहले आपको Truecaller ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना होगा। फिर इसे ओपेन करने के बाद बाईं ओर सबसे ऊपर दिख रहे मेन्यू आइकन पर टैप करें। 
  • अब यहां आपको प्रोफाइल फोटो या फिर नाम पर टैप करने के बाद प्रोफाइल सेटिंग्स में जाना होगा। 
  • नाम के साथ दिख रहे एडिट आइकन पर टैप करने के बाद आप इसमें बदलाव कर पाएंगे। अकाउंट से जुड़ी बाकी जानकारी जैसे- फोन नंबर या ईमेल आईडी में भी यहीं से बदलाव किया जा सकता है। 
  • आखिर में दाईं ओर सबसे ऊपर दिख रहे Save विकल्प पर टैप करें। अगर आप फोन नंबर या ईमेल आईडी बदलते हैं तो इसे वेरिफाई करना पड़ सकता है। 

प्रमुख खबरें

Go Nightclub Tragedy: 25 मौतें, अवैध निर्माण और सुरक्षा लापरवाही उजागर

2017 एक्ट्रेस असॉल्ट केस में बरी होने पर दिलीप की पहली प्रतिक्रिया, बोले- “9 साल साथ देने वालों का धन्यवाद”

ब्रिटेन से पाक मूल अपराधियों की वापसी के बदले दो राजनीतिक आलोचकों की मांग का दावा

Trump ने कहा- शांति प्रस्ताव पर ज़ेलेंस्की अभी तैयार नहीं, रूस ने दिखाई सहमति