हैवी है ब्रेस्ट तो इस तरह चुनें अपने लिए सही ब्रा

By मिताली जैन | Oct 03, 2022

ब्रा किसी भी महिला के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण इनरवियर है। ब्रा महिलाओं के ब्रेस्ट को सपोर्ट प्रदान करती है और उन्हें अधिक आरामदायक भी महसूस करवाती है। हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि महिला सही ब्रा का चयन करे। ब्रा का चयन करते हुए आपको अपने ब्रेस्ट पर ध्यान देना चाहिए। यह देखने में आता है कि जिन महिलाओं के हैवी ब्रेस्ट होते हैं, उन्हें अपने लिए परफेक्ट ब्रा ढूंढने व खरीदने में समस्या होती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर बिग ब्रेस्ट की महिलाएं भी अपने लिए एक परफेक्ट ब्रा खरीद सकती हैं-


हमेशा अपने साइज की ब्रा ही सलेक्ट करें

जिन महिलाओं के ब्रेस्ट हैवी होते हैं, उन्हें आसानी से अपने साइज की ब्रा नहीं मिलती हैं ऐसे में वह एक साइज स्मॉल ब्रा चुनती हैं। लेकिन आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। जब आप ऐसा करती हैं तो इससे आपको पूरा दिन अनकंफर्टेबल फील हेता है और बॉडी पर निशान भी पड़ जाते हैं। साथ ही, किसी भी आउटफिट में उनका लुक अच्छा नहीं आता है।

इसे भी पढ़ें: डे डेट पर दिखना है सबसे खास तो बॉलीवुड एक्ट्रेस के इन लुक को करें रिक्रिएट

कप साइज पर करें फोकस

यह एक कॉमन मिसटेक है, जो अधिकतर बिग ब्रेस्ट की महिलाएं करती हैं। अमूमन महिलाएं अपने साइज की ब्रा तो खरीदती हैं, लेकिन उसके कप साइज पर उनका ध्यान ही नहीं जाता। जबकि एक ही साइज में कई अलग-अलग कप साइज मिलते हैं। खासतौर से, अगर आपकी ब्रेस्ट हैवी है तो आपको कप साइज अवश्य चेक करना चाहिए, अन्यथा आपकी फिटिंग सही नहीं आएगी।


स्ट्रैप को ना करें अनदेखा

यूं तो मार्केट में स्ट्रैपलेस व स्टिक वाली ब्रा भी अवेलेबल हैं। लेकिन बिग ब्रेस्ट की महिलाओं के लिए इसे कैरी करना सही नहीं माना जाता है, क्योंकि यह आपके ब्रेस्ट एरिया को अधिक सपोर्ट प्रदान नहीं करती हैं और आपके ब्रेस्ट लटके हुए नजर आते हैं। बेहतर होगा कि आप थिक स्ट्रैप को सलेक्ट करें, जो आपके हैवी ब्रेस्ट के लिए एक सपोर्ट सिस्टम की तरह काम करे। हालांकि, यह भी ध्यान रखें कि वह टाइट ना हो, अन्यथा आपको अनकंफर्टेबल फील होगा और शोल्डर में भी पेन हो सकता है। 


मिताली जैन

प्रमुख खबरें

सत्ता में नहीं लौटेंगे नरेंद्र मोदी, ममता बनर्जी बोलीं- यही है एकमात्र गारंटी

Imran Khan से माफी मांगेंगे सेना प्रमुख आसिम मुनीर? पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने क्या नया दावा कर दिया

Kejriwal भ्रष्टाचार का दूसरा नाम, Kanhaiya के आने से आसान हुई है जीत - Manoj Tiwari

DHFL Bank Fraud Case: धीरज वधावन को CBI ने किया गिरफ्तार, 34000 करोड़ रुपये बैंक फ्रॉड मामले में हुई कार्रवाई