Living Room Decor Ideas: गर्मियों में सजाना है लिविंग रूम, यहां से लें आइडियाज

By मिताली जैन | May 21, 2023

कभी भी घर को सजाते समय सबसे ज्यादा ध्यान लिविंग रूम पर ही दिया जाता है। दरअसल, घर के सदस्य इस एरिया में अपना अधिकतर समय बिताते हैं। इतना ही नहीं, आने वाले मेहमान भी लिविंग एरिया में ही बैठते हैं। यहां बैठकर और आपके घर को देखकर ही वह आपके व्यक्तित्व के बारे में अंदाजा लगाते हैं। इसलिए, लिविंग एरिया को अप-टू-डेट रखना जरूरी होता है। चूंकि, अभी गर्मियों का मौसम चल रहा है और इसलिए जब आप लिविंग रूम को डेकोरेट करें तो कंफर्ट का भी ध्यान रखें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आपको गर्मी के मौसम में अपने लिविंग एरिया को किस तरह डेकोरेट करना चाहिए-


प्लांट्स की लें मदद

लिविंग एरिया को डेकोरेट करते समय प्लांट्स की मदद लेना एक अच्छा विचार है। दरअसल, जब आपकी आंखों के सामने पौधे होते हैं तो इससे आपके मन में पॉजिटिविटी आते हैं। इतना ही नहीं, प्लांट्स होने के कारण लिविंग एरिया के तापमान को मेंटेन करने में मदद मिलती है। आप बिग प्लांट्स से लेकर छोटे प्लांट्स को अपने लिविंग एरिया में रख सकते हैं।


यूं क्रिएट करें फन

जब आप समर में अपने लिविंग एरिया को डेकोरेट कर रहे हैं तो अपने मूड को बेहतर बनाने के लिए उसमें कुछ फन एलिमेंट्स भी शामिल किए जा सकते हैं। मसलन, आप पॉम पॉम की मदद से गारलैंड बनाएं और उसे लिविंग एरिया की वॉल पर हैंग करें। इससे आपका लिविंग एरिया देखने में काफी अच्छा लगेगा।

इसे भी पढ़ें: Skin Care Tips: काली हो चुकी पीठ मिनटों में हो जाएगी साफ, नींबू की मदद से आएगा निखार

मैसन जार का करें इस्तेमाल

पुराने खाली पड़े मैसन जार भी समर में लिविंग एरिया डेकोरेशन में आपकी मदद कर सकते हैं। आप इनमें कुछ छोटे एयर प्लांट्स रखकर वॉल पर हैंग कर सकते हैं। इसके अलावा, इसे पेंट करके या फिर ग्लिटर आदि का इस्तेमाल करके एक डेकोरेटिव आइटम तैयार किया जा सकता है। जिसे आप टेबल पर रख सकते हैं।


मिरर की लें मदद

हम सभी चाहते हैं कि हमारे घर का लिविंग एरिया काफी बड़ा महसूस हो। ऐसे में होम डेकोरेशन के लिए मिरर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप इसे अपन लिविंग एरिया में लगाएं। इससे आपके कमरे में अधिक प्रकाश आएगा। साथ ही साथ, कमरा अधिक बड़ा नजर आएगा।


मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Rajasthan के अजमेर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केन्द्र पर पुनर्मतदान शुरू

LG VK Saxena की चली कैंची, DCW में नियमों के खिलाफ हुई थी नियुक्ति, अब की छुट्टी

पहाड़ी मुसलमानों को ‘धमकी’ देने वाले भाजपा नेता को जेल होनी चाहिए: Mehbooba Mufti

मुहम्मद गोरी के समय की समस्याओं के समाधान के लिए भाजपा को 25-30 साल तक सत्ता में रहना चाहिए: Uma Bharti