फ्री वाई-फाई ढूंढना हुआ आसान! ये ऐप्स दिखाएंगे आस-पास मुफ्त इंटरनेट का रास्ता

By दिव्यांशी भदौरिया | Oct 14, 2025

जब हम ट्रेवल करते हैं, तो कई बार होता है कि हमारे डिवाइस में सही ढंग से इंटरनेट नहीं चलता। कई बार नेटवर्क की वजह से भी इंटरनेट नहीं चलता। ऐसे में आप अपने आसपास के फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब कैसे फ्री में WiFi इस्तेमाल करें, इस लेख में हम आपको बताएंगे। जब आपको पता चल जाए कि आसपास फ्री वाई-फाई है, तो इसके इस्तेमाल से आप अपना डेटा को भी बचा सकते हैं। तो चलिए बिना देर किए आपको बताते हैं कैसे कैसे ढूंढे फ्री में वाई-फाई।


कैसे खोजें फ्री का वाई-फाई


अब आप मुफ्त का वाई-फाई ढूंढने के लिए कुछ ऐप्स मददगार साबित हो सकते हैं। इन एप्स की मदद से आप फ्री का वाई-फाई ढूंढ सकते हैं। इंस्टाब्रिज, वाई-फाई मैप, वाई-फाई अराउंड, विमन और वीफाई जैसे ऐप्स हैं, जो आपके आसपास के फ्री वाई-फाई हॉटस्पॉट की जानकारी देते हैं। बता दें कि, ये ऐप्स मैप या एक लिस्ट के जरिए बताते हैं कि कहां वाई-फाई उपलब्ध है। यह लॉगिन जानकारी और यूजर रिव्यू भी प्रदान करता है। ये ऐप आपको एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर ही मिल जाएंगे।


कैसे करें कनेक्ट


इस बात को सुनिश्चित कर लें कि आपका डिवाइस यानी फोन, लैपटॉप या टैबलेट वाई-फाई से कनेक्ट होने में सक्षम है या नहीं। जब आप ऐसे स्थान पर मौजूद हैं, जहां फ्री का वाई-फाई मिल रहा है, तो आप सबसे पहले अपने डिवाइस की वाई-फाई सेटिंग्स ओपन करें। इसके बाद, Available Network की लिस्ट में से उस नेटवर्क को चूज करें, जिससे आप जुड़ना चाहते हैं। यदि यह एक पब्लिक नेटवर्क है, तो कनेक्ट होने के बाद एक वेबपेज खुल जाता है। यहां पर आपको नियम स्वीकार करने या ईमेल डालने की जरूरत  पड़ सकती है। वहीं, कुछ जगहों पर सिक्योर वाई-फाई होता है, जिसके लिए पासवर्ड चाहिए, ये वहां लिखा हुआ हो सकता है।


सावधानियां भी बरतें


- इस बात का ध्यान रखें कि पब्लिक वाई-फाई पर निजी जानकारी, जैसे किन बैंक डिटेल्स या पासवर्ड का इस्तेमाल न करें।


- अपने डिवाइस को हमेशा अपने पास ही रखें और स्क्रीन लॉक का प्रयोग करें।


- अगर आपको ऑनलाइन शॉपिंग करनी है या फिर संवेदनशील काम के लिए अपने घर के सुरक्षित वाई-फाई या मोबाइल डेटा का ही प्रयोग करें।


- जितना हो सके तो आप VPN का यूज करें, जो आपकी सारी जानकारी को सेफ रखता है। 

प्रमुख खबरें

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर सीरीज़ 2–1 से जीती, यशस्वी का पहला वनडे शतक और कोहली–रोहित का कमाल

Ashes: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया, स्मिथ का विजयी छक्का, नेसर का पाँच विकेट

Goa Night Club Fire में 25 मौतों पर कांग्रेस का हंगामा, मुख्यमंत्री सावंत के इस्तीफे की मांग

CBSE Recruitment 2025: सीबीएसई ने ग्रुप A, B, C के विभिन्न पदों पर आवेदन शुरू किए, जानें आखिरी तारीख