Gmail हो गया है फुल, मिनटों में डिलीट हो जाएंगे फालतू ईमेल, फॉलो करें ये Steps

By Kusum | Mar 13, 2025

जीमेल इनबॉक्स फिर से भर गया है? तो टेंशन मत लीजिए, क्योंकि यहां हम आपको दो ऐसी ट्रिक बता रहे हैं। जिससे मिनटों में आपको इनबॉक्स काफी हद तक खाली हो जाएगा। दरअसल, हम सभी को रोजाना कई ऐसे ईमेल आते हैं, जो हमारे किसी काम के नहीं होते, जिसमें प्रमोशनल ईमेल, न्यूजलेटर समेत कई अन्य तरह के मेल शामिल होते हैं। ऐसे में जीमेल का इनबॉक्स फालतू ईमेल से भर जाता है और स्टोरेज फुल का मैसेज दिखाई देने लगता है। गूगल हर जीमेल यूजर को 15GB फ्री स्टोरेड देता है, लेकिन फालतू ईमेल्स के कारण ये जल्दी भर जाता है। 


हालांकि, गूगल ज्यादा स्टोरेज खरीदने के लिए प्लान्स भी पेश करता है, लेकिन स्टोरेज खरीदने के बाद भी समस्या बनी रही क्योंकि वो भी फालतू ईमेल से भर सकता है। इसलिए इस समस्या को ठीक करनेके लिए आपको समय-समय पर अपना इनबॉक्स साफ करना होगा। अगर आप एक-एक ईमेल डिलीट करेंगे, तो इस काम में घंटों लग सकते हैं। इसलिए यहां हम आपको ऐसी ट्रिक बता रहे हैं, जिससे आप फालतू ईमेल को एकसाथ बल्क में डिलीट कर सकते हैं और अपने जीमेल के स्टोरेज को मिनटों में खाली कर सकते हैं। 


पहली ट्रिक- Unsubscribe टैग वाले सभी ईमेल डिलीट करें

 

  • अपने जीमेल से सभी मार्केटिंग ईमल्स डिलीट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें। 
  • वेब ब्राउजर में जीमेल खोलें और इनबॉक्स पर क्लिक करें
  • सर्च बार में,  Unsubscribe टाइप करें और एंटर दबाएं। 
  • ये आपको वे सभी मार्केटिंग ईमेल दिखाएगा जिनमें अनसब्सक्राइब ऑप्शन है। विशेष रूप से कंपनियों को कानूनी रूप से अनसब्सक्राइब ऑप्शन प्रदान करना आवश्यक है। 
  • इन सभी ईमेल को एक साथ डिलीट करने के लिए, ईमेल कीिस्ट के ठीक ऊपर और रिफ्रेश बटन के लेफ्ट साइड ओर टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में छोटे चेकबॉक्स पर क्लिक करें। ये पहले पेज पर दिखाई देने वाले सभी ईमेल को सिलेक्ट करेगा।
  • आप सिलेक्ट ऑल पर भी क्लिक कर सकते हैं। 
  •  एक बार सभी ईमेल्स के सिलेक्ट हो जाने के बाद, स्क्रीन के टॉप पर ट्रैश कैन आइकन पर क्लिक करें। ये सभी सिलेक्टेड ईमेल कोट्रैश फोल्डर में ले जाएगा।  

वहीं दूसरा ट्रिक से किसी स्पेसिफिक सेंडर या टाइम पीरियड के ईमेल डिलीट करें

  • अगर किसी स्पेसिफिक सेंडर द्वारा भेजे गए या किसी निश्चित समय सीमा में आए ईमेल भी डिलिट कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको जीमेल के सर्च बार में एक सर्च क्वेरी टाइप करनी होगी। 
  • किसी स्पेसिफिक सेंडर के ईमेल डिलीट करने के लिए From sender_email_address
  • किसी स्पेसिफिक सेंडर के ईमेल एड्रेस पर भेजे गए ईमेल डिलीट करने के लिए to sender_email_address
  • किसी स्पेसिफिक समय अवधि के ईमेल डिलीट करने के लिए After 2022-10-01
  • आप इन क्वेरी को कंबाइन भी कर सकते हैं, जैसे- From sender_email_address
  • अपनी सर्च क्वेरी से मेल खाने वाले सभी ईमेल को सिलेक्ट करने के लिए टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में चेकबॉक्स पर क्लिक करें।
  • सिलेक्ट हुए ईमेल को डिलीट कनरे के लिए ट्रैश कैन आइकन पर क्लिक करें।

 वहीं डिलीट किए गए ईमेल कैसे रिकवर करें

डिलीट किए गए ईमेल ट्रैश फोल्डर में चले जाते हैं, जहां वे परमानेंट डिलीट होने से पहले 30 दिनों तक रहते हैं। अदि आप गलती से कोई अहम ईमेल डिलीट कर देते हैं तो आप उसे 30 दिन की अवधि के भीतर ट्रैश फोल्डर से दोबार रिकवर कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज