महंगे-महंगे स्किन केयर में मौजूद सैलिसिलिक एसिड घर पर बनाएं, इन 2 चीजों की होगी जरुरत

By दिव्यांशी भदौरिया | Nov 15, 2024

स्किन केयर आजकल सभी लोग करते हैं। महिला के सहित पुरुष भी अपनी स्किन की देखभाल करते हैं। जब आप महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट खरीदते हैं तो सैलिसिलिक एसिड, विटामिन सी और कोजिक एसिड जैसे ब्यूटी एक्टिव्स देखने को जरुर मिलते हैं। अगर आप बिना पैसे खर्च किए अपने ही घर पर सैलिसिलिक एसिड तैयार करेंगे तो और बढ़िया रहेगा।

इस तरह से 2 चीजों से बनाएं सैलिसिलिक एसिड


अगर आप इसे घर पर बना लेंगे तो आपके स्किन केयर के पैसे जरुर बच जाएंगे। इसे बनाने के लिए टमाटर और कॉर्न स्टार्च का इस्तेमाल किया है। सैलिसिलिक एसिड बनाने के लिए आप एक आधा कटा टमाटर लें और उसमें कॉर्न स्टार्च डालकर अपने चेहरे पर स्क्रब करें। यह आपके स्किन से सारी गंदगी को साफ करने में मदद करता है। डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है और नई चमकदार त्वचा बनाता है।


सैलिसिलिक एसिड के स्किन के लिए फायदे


एक स्टडी मुताबिक, सैलिसिलिक एडिस का इस्तेमाल 2000 से ज्यादा सालों से अलग-अलग स्किन प्रोब्लेम्स का इलाज करने के लिए किया जाता है। वैसे सैलिसिलिक एसिड की कॉमडॉलिटिक प्रॉपर्टी इसे मुंहासे वाले रोगियों के लिए अच्छा और फायदेमंद पीलिंग एजेंट बनाता है।

प्रमुख खबरें

अमेरिकी सैनिकों की मौत के बाद US ने Syria में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ हमले शुरू किए

संदिग्ध गतिविधियों से जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट! सांबा, किश्तवाड़, राजौरी में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान, पुंछ में सेना कमांडर ने लिया जायजा

Taiwan में चाकू से हमला कर तीन लोगों की हत्या; संदिग्ध की गिरकर मौत

British Foreign Office के कंप्यूटर को संदिग्ध चीनी समूह ने किया हैक