Remove Coffee Stains: मग पर लगे कॉफी दाग को हटाएं कुछ इस तरह

By मिताली जैन | Aug 27, 2023

सुबह के समय चाय या कॉफी पीना अधिकतर लोगों की आदत होती है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि चाय या कॉफी के दाग मग पर लग जाते हैं। जो आसानी से साफ नहीं होते हैं। बाद में, इन दागों की वजह से मग गंदे नजर आते हैं। इसलिए, इन्हें साफ करने के लिए आपको अतिरिक्त उपाय अपनाने की जरूरत होती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप मग पर लगे चाय या कॉफी के दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं-


बेकिंग सोडा से करें सफाई

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल हम सभी अपनी किचन में करते ही हैं, लेकिन वास्तव में यह क्लीनिंग करने में भी बेहद मददगार है। अगर मग पर चाय या कॉफी का दाग लग गया है, तो ऐसे में आप बेकिंग सोडा में थोड़ी मात्रा में पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को दाग वाले एरिया पर लगाएं और मुलायम कपड़े या स्पंज से धीरे से रगड़ें।  

इसे भी पढ़ें: Cooking Tips: घर में आसानी से बनाएं रेस्टोरेंट जैसे खिले-खिले चावल, मिनटों में बनकर हो जाएंगे तैयार

व्हाइट विनेगर को काम में लाएं

मग को साफ करने के लिए आप कप या मग में व्हाइट विनेगर और पानी को बराबर मात्रा में भरें। अब इसे कुछ घंटों या रात भर के लिए ऐसे रहने दें। अंत में, दागों को ब्रश या स्पंज की मदद से साफ़ करें और पानी से उसे अच्छी तरह धो लें।


नींबू रस से करें सफाई

नींबू के रस से भी आसानी से क्लीनिंग की जा सकती है। दरअसल, नींबू के रस के एसिडिक नेचर के कारण दाग को साफा करना काफी आसान हो जाता है। आप नींबू के रस को दागों पर लगाएं। अब आप इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर धीरे से रगड़ें। बाद में आप मग को पानी से अच्छी तरह से धो लें।


नमक का करें इस्तेमाल

नमक भी मग पर लगे दागों को आसानी से क्लीन कर सकता है। यह एक सस्ता और अच्छा उपाय है, जो मग को साफ करने में आपके काम आ सकता है। आपको बस इतना करना है कि आप दाग वाले एरिया पर नमक छिड़कें, और फिर दाग को साफ़ करने के लिए एक स्पंज का इस्तेमाल करें। इससे आपको दाग हटाने में काफी मदद मिलती है।


- मिताली जैन 

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री