घर की पुरानी और बेकार हो चुकी चीजों को ऐसे करें इस्तेमाल

By अमिता | Jan 18, 2020

घर एक ऐसा आशियाना होता है जिसे सजाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति चाहे पुरुष हो या महिला सभी उत्सुक रहते हैं ताकि उनका घर बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक दिखे। लेकिन पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं ज्यादा उत्सुक रहती हैं इसलिए शायद महिलाओं को गृहलक्ष्मी कहा जाता है। सभी लोग घर सजाने के लिए बाजार से दुनिया भर की चीजें जैसे- पेंटिंग, पोस्टर, गुलदान आदि खरीदते हैं। ये काफी मंहगे होते हैं इसीलिए सभी व्यक्ति इसे खरीदने में सक्षम नहीं होते और कभी-कभार तो पैसे वाले लोग भी इसे खरीदने के लिए इंतजार करते हैं। वहीं इनके आ जाने पर पुरानी चीजों को फेंक या फिर कबाड़ी को बेंच देते हैं। लेकिन ऐसा करके हम अपना ही नुकसान करते हैं क्योंकि आप इन बेकार और दुरुपयोगी चीजों से कुछ क्रिएटिव और उपयोगी चीजें बना सकते हैं। इसके लिए हमें मेहनत की जरूरत है।

 

तो आइए पुराने और बेकार हो चुकी चीजों को दोबारा इस्तेमाल करने के कुछ बेहतरीन उपाय देखें

इसे भी पढ़ें: टाइल्स को क्लीन करने में काम आएंगे यह आसान तरीके

पुराने बैग– जब हमारे बैग पुराने हो जाते हैं तो अक्सर हम उसे फेंक देते हैं लेकिन अब हम सभी ऐसा नहीं करेंगे। हम इन बैग में अपने पसंदीदा तस्वीर या फिर आर्टिफीशियल फूलों को लगाकर हम अपने घर को एक नया लुक दे सकते हैं।

 

टूटी प्लेट्स- हम सभी टूटी हुई प्लेट्स को पौधों के चारों तरफ Edging की तरह उपयोग कर सकते हैं। जिससे हमारे बगीचे में चार चांद लग जाएंगे।

 

पुरानी दराज- स्टोर रूम में पड़ी पुरानी दराजों का प्रयोग शू रैक या कार्नर की तरह उपयोग कर सकते हैं।

 

कांच की बोतलें- इसका प्रयोग हम खूबसूरत गमला बनाने के लिए कर सकते हैं। जिसके लिए ऊन और फेवीकोल को बोतल में लपेटकर किया जा सकता है। जो आपके पौधे की शोभा और बढ़ा देगी।

इसे भी पढ़ें: पुराने स्वेटर का कुछ इस तरह करें दोबारा इस्तेमाल

पुराने जूते– यदि आपके जूते पुराने या फिर पहनते हुए ऊब गये हों तो आप बाजार से कुछ स्टाइलिश स्टार्स, बटन या लेस लेकर अपने जूते में चिपका लीजिए जिससे आपका जूता एक नये लुक के साथ आपके पैरों की सुंदरता बढ़ा देगा।

 

पुरानी सीढ़ी– यदि आपके घर में पुरानी सीढ़ी है तो आप उसे रैक में बदल सकते हैं। उसमें आप अपनी इच्छानुसार किताबें, तस्वीरें या फिर डेकोरेशन का सामान रख सकते हैं।


पुराने कपड़े– यह एक ऐसी वस्तु है जिससे हम बहुत जल्द ऊबकर न्यू ट्रेंड के कपड़े खरीद कर लाते हैं और पुराने वस्त्र को फेंक या फिर जला देते हैं परन्तु ऐसा करना उचित नहीं है । हम इन्हीं पुराने वस्त्र से बहुत ही खूबसूरत दरी, पायदान, हैंडबैग कवर आदि बना सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: पुराने जंग लगे सामान को चमकाएं कुछ इस तरह

संतरा छिलका-  हम सभी संतरा खाकर छिलका फेंक देते हैं जिससे गंदगी तो फैलती ही है साथ ही घर की शोभा खराब हो जाती है। हम संतरे के छिलके को मोमबत्ती स्टैण्ड की तरह प्रयोग कर सकते हैं। उसके लिए ऊपर से थोड़ा सा संतरा काटकर उसके अंदर का संतरा निकालकर फिर डिजाइन से काटकर उसमें मोमबत्ती रख सकते हैं।

 

इस तरह से हम अपने घर के पुराने चीजों को सही रूप से प्रयोग कर घर की सुंदरता को कम खर्च में बढ़ा सकते हैं।

 

- अमिता

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान