टोनी स्टार्क की पत्नी की टी-शर्ट स्पाइडर-मैन के बदन पर कैसे! क्या पीटर ने दिया आयरन मैन को धोखा?

By रेनू तिवारी | Jul 13, 2020

सोशल मीडिया आज वो चीज है जो धुरंधरों की भी जरा-जरा सी गलतियां पकड़ लेता हैं। सोशल मीडिया की आंखों से अब कुछ भी नहीं छुपता। फिर चाहें वो नेताओं की करतूत हो या फिल्म फिल्मों की गलतियां सब का हिसाब सोशल मीडिया पर मिल जाता हैं। हाल ही में मार्वल स्टूडियो की फिल्म के एक गलती सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे लेकर काफी मीम बन रहे हैं। दरअसल हम सभी जानते हैं कि टॉनी स्टार पीटर को कितना प्यार करता हैं। पीटर को वो अपने बच्चे की तरह मानता हैं। पीटर को वापस लाने  के लिए ही टॉनी वापस एवेंजर्स की टीम को ज्वाइन करता हैं। 

मार्वल फिल्म की एक गलती सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं वो य है कि आयरन मैन की तीसरी सीरीज में टोनी स्टार्क यानी की आयरन मैन की पत्नी  Pepper Potts ने रात के सोत समय शूटिंग के दौरान एक टीशर्ट पहनी थीी इस टी-शर्टी में यूनिवर्स की तरह प्रींट था। इसी टीशर्ट को स्पाइडर मैन यानी की पीटर को भी फिल्म एवेंजर्स में पहले देखा गया। पीटर ने यह टी-शर्ट जैकेट  के नीचे पहनी हुई थी फिल्म में... अब फैंस मार्वल को अगर इतना पसंद करते हैं तो उसकी गलतियां भी दो पकड़ेंगे ना? बस फिर क्या मार्वल की ये टी-शर्ट  वाली गलती  पर सोशल मीडिया पर खूब मीम बनने लगे।  

प्रमुख खबरें

सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली उतार-चढ़ाव, IT कंपनियों में बिकवाली का दौर, बाज़ार की अगली चाल पर निवेशकों की नज़र

Vijay Hazare Trophy: विराट-रोहित की वापसी, पर फैंस लाइव मैच से वंचित, बिना दर्शकों के होगा खेल

भारत की महिला टीम का दबदबा बरकरार, श्रीलंका को दूसरे टी20 में भी आसानी से हराया

अरावली में कोई माइनिंग लीज नहीं दी जाएगी, विवाद के बीच केंद्र का स्पष्टीकरण, संरक्षित क्षेत्र का किया जाएगा विस्तार