हिमाचल में बड़ा फेरबदल, बी.के. अग्रवाल बने मुख्य सचिव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 01, 2018

शिमला। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बृज कुमार अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से हिमाचल प्रदेश का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। इस संबंध में रविवार को एक अधिसूचना जारी की गई। शनिवार को विनीत चौधरी की सेवानिवृत्ति के बाद यह पद खाली हो गया था।

हिमाचल प्रदेश कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह एवं सतर्कता) के तौर पर कार्य कर रहे थे और उनके पास अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण), वित्तीय आयुक्त (अपीलीय) और नयी दिल्ली स्थित हिमाचल भवन में स्थानीय आयुक्त का भी अतिरिक्त प्रभार था। अग्रवाल केन्द्र एवं हिमाचल प्रदेश सरकार में कई अहम पदों पर भी काम कर चुके हैं।

 

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis