ऑनलाइन कक्षाओं के लिए जल्द जारी होगी गाइडलाइंस, स्टूडेंट्स और पैरेंट्स पढ़ें डिटेल

By निधि अविनाश | May 09, 2020

नई दिल्ली। कोरोना लॉकडाउन के बीच सभी स्कूल के बच्चों की ऑनलाइन क्लास शुरू हो चुकी है। इसी को देखते हुए अब मानव संसाधन विकास मंत्रालय देश के सभी स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाओं के लिए जल्द ही गाइडलाइंस जारी करने जा रहा है। गाइडलाइंस बनाने के पीछे का कारण यह है कि कई  पैरेंट्स  बच्चों के लंबे समय तक स्क्रीन के सामने बैठने से परेशान हो रहे थे और उन्होंने इसकी शिकायत सीबीएसई बोर्ड और एमएचआरडी को ईमेल करके बताई थी। दरअसल, बच्चे सुबह 10 से दिन के 4 बजे तक लगातार स्क्रीन के सामने बैठे रहते है जिससे उन पर शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से समस्याएं आ रही है। इससे बच्चे काफी प्रभावित हो रहे है। बच्चें लगातार स्क्रीन के सामने न बैठे और शारीरिक और मानसिक तनाव के शिकार न हो इसके लिए  सरकार गाइडलाइंस तैयार करने जा रही है। इसके माध्यम से बच्चे आराम भी कर सकेंगे और साथ ही उनके पढ़ाई पर कोई असर भी नहीं पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने शराब की दुकानों से भीड़ कम करने के लिए जारी किए 4.75 लाख ई-टोकन

TOI की एक खबर के मुताबिक NCERT के डायरेक्टर ने बताया कि कांउसिल इस संबंध में गाइडलाइंस तैयार कर रही हैं। उन्होंने इस बात को भी स्वीकारा की बच्चों का इस तरह 10 से 4 बजे तक कंप्यूटर स्क्रीन के सामने बैठना ठीक नहीं है। ऑनलाइन क्लास की गाइडलाइंस पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि इसको इस तरह तैयार किया जाएगा जिससे बच्चों की पेन एंड पेपर एक्टविटी और कंप्यूटर स्क्रीन टाइमिंग सही और आसानी से हो सके और इससे बच्चों को पढ़ाई का भी नुकसान न हो।

इसे भी पढ़ें: रेल हादसे में मारे गए प्रवासी श्रमिकों ने मध्य प्रदेश वापस आने के लिए पास मांगे थे: कांग्रेस

बता दें कि देश और दुनिया में कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है और इससे निपटने के लिए ही देश में लॉकडाउन और ऑनलाइन क्लासेस शुरू की गई है। न ही सिर्फ स्कूल बल्कि अन्य शैक्षणिक संस्थान भी ऑनलाइन क्लासेस ले रही है। ऑनलाइन इंगेजमेंट ज्यादा होने से लोगो को इंटरनेक्ट कनेक्टविटी की  बड़ी समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है।

प्रमुख खबरें

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की

Jindal Stainless क्षमता बढ़ाकर 42 लाख टन करने के लिए 5,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी