‘सुपर 30’ में आनंद कुमार की भूमिका में दिखेंगे रितिक रोशन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 25, 2017

मुंबई। अभिनेता रितिक रोशन ‘सुपर 30’ में गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका निभाएंगे। विकास बहल के निर्देशन ने बनने वाली फिल्म पटना में रहने वाले शिक्षक के जीवन पर आधारित होगी जो आर्थिक रूप से कमजोर 30 प्रतिभाशाली छात्रों को हर साल आईआईटी-जेईई प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी कराते हैं और उनकी सफलता दर शानदार रही है।

 

कुमार ने कहा कि उन्हें अपने जीवन पर बनने वाली फिल्म के लिए बहल पर यकीन है और विश्वास है कि वह ‘‘दिल को छूने वाली फिल्म बनाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि पर्दे पर उनकी भूमिका निभाने के लिए रितिक सही पसंद हैं। कुमार ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं क्योंकि वह (रितिक) भूमिका के लिए बेहतरीन पसंद हैं।

 

मैंने उनका काम देखा है और उनमें विविधता तथा व्यापकता है जो दर्शाती है कि वह अभिनेता के रूप में काफी मजबूत हैं।’’ चरित्र को बेहतर तरीके से समझने के लिए रितिक ने कुछ समय पहले कुमार से मुलाकात की थी और मुलाकात वाली उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी थी। अभिनेता इससे पहले ‘काबिल’ में नजर आए थे।

प्रमुख खबरें

दिल्ली के खराब AQI पर बोले परवेश वर्मा, प्रदूषण एक साल की समस्या नहीं है, हम 11 साल के...

बुरा दौर पीछे छूटा...इंडिगो के CEO ने कर्मचारियों को भेजा इंटरनल मैसेज, जानें क्या कहा?

Ram Sutar: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के शिल्पकार राम सुतार का निधन, PM Modi ने जताया दुख

Modi सरकार चाहती तो हमें घुटनों पर ला सकती थी, मगर उन्होंने ऐसा करने की बजाय हमें भरपूर मदद दीः Omar Abdullah