कृष के 15 साल पूरे होने पर ऋतिक ने किया Krish 4 का ऐलान, नए लुक का वीडियो किया शेयर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2021

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने कृष फिल्म की 15वीं वर्षगांठ पर इस लोकप्रिय सीरीज की चौथी फिल्म लाने का वादा किया। साल 2003 में प्रदर्शित हुई पहली फिल्म कोई... मिल गया का निर्देशन अभिनेता के पिता राकेश रोशन ने किया था। इसके बाद साल 2006 में कृष और 2013 में कृष 3 पर्दे पर आई। ऋतिक ने ट्विटर पर 13 सेकेंड का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, यह बीत गया है। देखते हैं भविष्य क्या सौगात लाता है। कृष में पिछली फिल्म कोई... मिल गया के नायक रोहित के बेटे कृष्णा की कहानी दिखाई गई है, जिसके अंदर अपने पिता की तरह अद्भुत शक्तियां होती हैं।

इसे भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की लाइफ पर बनीं फिल्म रिलीज को लेकर दिल्ली HC ने मांगी जानकारी

इन तीन फिल्मों में वह रोहित, कृष्णा और कृष की भूमिका निभा चुके हैं। इनमें प्रियंका चोपड़ा जोनास, नसीरुद्दीन शाह और रेखा भी अभिनय कर चुकी हैं। साल 2018 में राकेश रोशन ने कहा था कि 2020 में क्रिसमस पर इस सीरीज की चौथी फिल्म प्रदर्शित की जाएगी। वर्ष 2019 में ‘पीटीआई-भाषा’ को दिये साक्षात्कार में ऋतिक ने कहा था कि उस साल रिलीज हुई वार के बाद कृष की चौथी किस्त की शूटिंग शुरू की जाएगी। हालांकि कोविड-19 महामारी के चलते अभी तक फिल्म के बारे में कोई अपडेट नहीं मिला है।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग