6 जीबी रैम और कई दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Honor 10, जानें कीमत

By अर्चित गुप्ता | Apr 23, 2018

चीनी कंपनी हुवावे के हॉनर ब्रांड ने अपना एक और शानदार स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस स्मार्टफोन का नाम हॉनर 10 है। Huawei P20 के डिजाइन की झलक इस स्मार्टफोन में साफ नजर आती है। हॉनर 10 के लॉन्च होने से पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि इस फोन में आईफोन एक्स जैसा नोच होगा। कंपनी ने इन कयासों को सही साबित कर दिया है। हॉनर 10 में आईफोन एक्स जैसा नोच दिया गया है। इस फोन के फ्रंट डिज़ाइन को आप आईफोन से इंस्पायर कह सकते हैं। हॉनर 10 के सबसे खास फीचर की बात करें, तो इस फोन का बैक केस कलर बदल सकता है। यानी अलग-अलग एंगल से फोन को होल्ड करने पर इसका बैक पैनल रंग बदल लेगा।

Honor 10 स्पेसिफिकेशन:

-इस फोन में 5.84 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।

-हॉनर 10 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.1 पर चलेगा।

-इस फोन में Kirin 970 चिपसेट दिया है ।

-कैमरे की बात करें तो फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। यूज़र को 16 मेगापिक्सल + 24 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप मिलेगा। कैमरे डुअल एलईडी फ्लैश और एफ/1.8 अपर्चर से लैस है। सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

-फोन में 6 जीबी रैम दी गई है।

-हॉनर 10 में दो स्टोरेज विकल्प हैं- 64 जीबी या 128 जीबी। 

- ये फोन आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस क्षमता के साथ आता है, जिसमें ये फोन में मौजूद पिक्चर्स को बेहतर तरीके से अरेंज कर सकता है।

-फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है। कंपनी का दावा है कि इस फोन का फिंगर प्रिंट सेंसर गीली ऊंगली से फोन को अनलॉक कर सकता है।

 

-पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,400mAh की बैटरी दी गई है।

-फोन क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ आता है।

-कंपनी का दावा है कि यह फोन 25 मिनट में 50 % चार्ज हो जाएगा।

-कनेक्टिविटी के लिए हॉनर 10 में 3.5mm का हैडफोन जैक, 4जी एलटीई, वाई-फाई और ब्लूटूथ दिया गया है।

 

Honor 10 की कीमत और उपलब्धता:

हॉनर 10 के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,599 चीनी युआन यानी करीब 27200 रुपए है। वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,999 चीनी यूयान यानी करीब 31,400 रुपए है। हैंडसेट को ब्लैक, टील और ट्वाइलाइट कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन को अभी कंपनी ने अपने घरेलू बाजार चीन में लॉन्च किया है। भारत में इस फोन को कब लॉन्च किया जाएगा इसको लेकर अभी कंपनी की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

 

-अर्चित गुप्ता

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला