Gulmarg में पर्यटकों की भारी भीड़, Kashmir Tourism की तारीफ करते नहीं थक रहे देशभर से आ रहे Tourist

By नीरज कुमार दुबे | Feb 03, 2025

कश्मीर का गुलमर्ग इस समय पर्यटकों से खचाखच भरा हुआ है। इस बार की सर्दियों में यह पूरा इलाका स्नो वंडरलैंड बन गया है जिसका मजा लेने के लिए देश भर से पर्यटक यहां आ रहे हैं। खासतौर पर बर्फ से ढकी विशाल ढलानों का उपयोग स्कीइंग और स्नो बोर्डिंग का आनंद लेने के लिए किया जाता है। इस समय ज्यादातर लोग स्कीइंग सीखने के लिए गुलमर्ग आते हैं। एक पर्यटक ने प्रभासाक्षी से बात करते हुए कहा कि वह स्कीइंग सीखने के लिए गुलमर्ग आई हैं और प्रशिक्षक से लेकर लोगों तक, कश्मीर में हर कोई अच्छा है।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर बैंक फुटबॉल अकादमी ने कश्मीर के युवाओं के लिए ट्रायल आयोजित किए

जालंधर के एक अन्य पर्यटक ने कहा कि वह पिछले साल भी स्कीइंग के लिए यहां आए थे। उन्होंने कहा कि यहां बर्फ की ढलानों पर स्की स्टंट करना अद्भुत है। वहीं मुंबई की एक अन्य पर्यटक ने कहा कि वह गुलमर्ग में स्की और स्नो बोर्डिंग का आनंद लेने आई हैं। उन्होंने कहा कि स्की और शीतकालीन खेलों के लिए सर्दियों के दौरान गुलमर्ग अवश्य आना चाहिए।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी