Maharashtra के राज्यपाल के खिलाफ लोगों में भारी असंतोष: उद्धव ठाकरे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 21, 2022

नागपुर। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को दावा किया कि महाराष्ट्र के सम्मानित आदर्शों पर विवादास्पद टिप्पणियां करने के कारण राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के खिलाफ राज्य के लोगों में ‘‘भारी असंतोष’’ है उन्होंने इस सबके बावजूद कोश्यारी के शीर्ष संवैधानिक पद पर बने रहने पर हैरानी जताई।

इसे भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा के अब तक के यादगार पलों में दौड़, फुटबॉल और बैडमिंटन शामिल

ठाकरे ने महाराष्ट्र के आदर्शों को लेकर ‘‘असंवेदनशील बयान देने पर’’ यहां एक संवाददाता सम्मेलन में राज्यपाल की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘कोश्यारी जी, पिछले 15 दिनों से पत्र भेज रहे हैं और पूछ रहे हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए। कोई भी स्वाभिमानी व्यक्ति महाराष्ट्र के लोगों में इतना भारी असंतोष देखने के बाद अब तक इस्तीफा दे चुका होता।’’ कोश्यारी ने हाल ही में कहा था कि शिवाजी महाराज ‘‘पुराने जमाने के नायक’’ हैं, जिसके बाद उन्हें आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं।

प्रमुख खबरें

मानसिकता और कार्यक्षमता को प्रभावित करती वर्चुअल मीटिंग्स

India-Israel Relationship | जयशंकर और नेतन्याहू ने की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर की चर्चा

Bengaluru में महिला से साइबर ठगों ने दो करोड़ रुपये से अधिक रकम ठग ली

Delhi की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही