विदेश में कार्य करने वाले सैकड़ों वैज्ञानिक वापस लौटें हैं: हर्षवर्धन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 13, 2018

हैदराबाद। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन ने आज कहा कि विदेश में काम कर रहे सैकड़ों वैज्ञानिक पिछले तीन चार वर्षों में राजग सरकार के तहत बेहतर वैज्ञानिक पारितंत्र पाने के बाद वापस भारत लौटे हैं। हर्षवर्धन ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले लोग ‘ब्रेन ड्रेन’ के बारे में काफी बातें करते थे।

’’उन्होंने यहां उप्पल क्षेत्र में ‘सेंटर फार डीएनए फिंगरप्रिंटिंग एंड डायग्नास्टिक्स’ (सीडीएफडी) के नये परिसर का उद्घाटन करने के बाद कहा कि लोग अभी भी कुछ हद तक ‘ब्रेन ड्रेन’ की बात करते हैं लेकिन अब वे ‘ब्रेन गेन’ की अधिक बातें करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले तीन..चार वषों में सैकड़ों वैज्ञानिक वापस लौटे हैं...क्योंकि उन्होंने देश में बेहतर माहौल और काम करने के लिए एक बेहतर वैज्ञानिक पारितंत्र पाया।’’उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों ने बेहतर सुविधाएं, बेहतर अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं, उपकरण पाए और एक सरकार पायी जो उनके विचारों को लेकर ग्रहणशील है और जो आधुनिक प्रणाली शुरू करने की इच्छुक है।’’।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress