Taiwan Open 2025: Jyoti Yarraji ने रचा इतिहास, 100 मीटर बाधा दौड़ में जीता गोल्ड मेडल

By Kusum | Jun 07, 2025

भारत की स्टार एथलीट ज्योति याराजी ने ताइवान एथेलिटिक्स ओपन 2025 के पहले दिन 100 मीटर बाधा दौड़ में गोल्ड मेडल जीत लिया है। ये  दौड़ उन्होंने सबसे कम समय 12.99 सेकंड में पूरी की। ताइवान ओपन में ये भारत का पहले दिन का चौथा पदक है। 

 

जहां ज्याोति याराजी ने 12.99 सेकंड का समय लेकर गोल्ड अपने नाम किया। वहीं जापानी धावक असुका टेराडा (13.04 सेकंड)को सिल्वर और चिसातो कियोयामा (13.10 सेकंड) को कांस्य पदक से मिला। 


25 वर्षीय ज्योति ने इससे पहले 29 मई को साउथ कोरिया में एशियाई चैंपियनशिप में 12.96 सेकंड के समय के साथ गोल्ड मेडल जीता था। वहीं उनका राष्ट्रीय रिकॉर्ड 12.75 सेकंड का है। 


इसके अलावा तेजस शिरसे, जो राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक भी हैं ने पुरुषों की 110 मीटर बाधा दौड़ में 13.52 सेकंड का समय लेकर गोल्ड मेडल जीता है। ये तेजस के करियर का दूसरा सबसे तेज समय था। उनके अलावा ताइवान के ही एथलीट हसीह युआन- काई (13.72 सेकंड) को सिल्वर और कुई-रू चेन  (13.75 सेकंड) ने कांस्य पदक अपने नाम किया।  

प्रमुख खबरें

हमारी सरकार ने समृद्ध व विकसित राजस्थान की सशक्त बुनियाद रखी: CM Sharma

Nirav Modi की प्रत्यर्पण अपील पर सुनवाई अगले साल मार्च तक टली

Muzaffarnagar में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत

मनरेगा बदल जाएगा.. नया बिल, लेकिन वही चिंता! VB-G RAM G क्या 125 दिन का ग्रामीण काम का लक्ष्य पूरा कर पाएगा?