Relationship Tips: लाइफ पार्टनर की सक्सेज से इन्सिक्योर होते हैं पति, इन संकेतों से समझे नहीं भा रही आपकी कामयाबी

By अनन्या मिश्रा | Mar 25, 2023

आज के समय में पुरुष जॉब करने वाली महिलाओं से शादी करना पसंद करते हैं। लेकिन जब वहीं महिलाएं पति से ज्यादा कमाने लगती हैं तो उनके लिए यह देख पाना काफी मुश्किल हो जाता है। हालांकि कई पुरुश ऐसे भी हैं जो अपनी लाइफ पार्टनर के करियर को आगे बढ़ाने के लिए सपोर्ट करते हैं। वहीं कुछ पुरुषों को यह स्वीकारने में कोई हर्ज नहीं होता कि उनकी पत्नी उनसे ज्यादा सक्सेजफुल हैं। लेकिन आज भी ऐसे लोगों की संख्या काफी कम है। अधिकतर पुरुष अपने से कम लेवल पर महिलाओं को रखना पसंद करते हैं। जिससे कि वह अपनी लाइफ पार्टनर को कंट्रोल कर सकें।


फ्लोरिडा और वर्जीनिया विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के एक अध्ययन में सामने आया है कि अपनी पार्टनर की सफलता से पुरुषों का आत्म सम्मान नकारात्मक रूप से प्रभावित होता है। यहां तक पत्नी की सक्सेज से आपसी रिश्ते पर भी खतरा मंडराने लगता है। हालांकि ऐसा केवल करियर में सफलता के कारण नहीं होता है। इसमें तमाम सारी चीजें जैसे फिजिकल फिटनेस गोल्स, पर्सनल ग्रोथ भी शामिल है। यह पुरुषों के मेल ईगो को हर्ट करता है।

इसे भी पढ़ें: Relationship Tips: पत्नी न करे सास-ससुर को पसंद तो अपनाएं ये टिप्स, रिश्ते बनेंगे बेहतर


हर बात पर व्यंग

जब पत्नी अपने पति से ज्यादा कमाने लगती है तो ज्यादातर पति कहीं न कहीं असुरक्षित महसूस करने लगते हैं। लेकिन वह अपने पार्टनर को यह बात सीधे तौर पर बताने की जगह उन्हें अक्सर व्यंग करने लगते हैं। अगर आपके भी पति गुस्से या मजाक में हर बात को आपके करियर, सैलरी या सोशल लाइफ या लाइफस्टाइल को टारगेट करते हैं तो इसका सीध मतलब यही है कि वह आपसे जलन की भावना रखते हैं।


सपनों को महत्व न देना

सबकी लाइफ के अपने गोल्स और अपने सपने होते हैं। हालांकि शादी के बाद ज्यादातर औरतों के लिए इन्हें पूरा कर पाना बहुत मुश्किल होता है। महिलाओं के लिए उनके अपने सपने पति, घर और बच्चों के बाद आते हैं। इसके बाद भी अगर कोई महिला हिम्मत और मेहनत से अपने लक्ष्यों को पूरा करने का प्रयास करती है तो उनके पति को यह पसंद नहीं आता है। वह फौरन इसे फालतू करार दे देते हैं। यदि आपके साथ भी ऐसा होता है तो आपके पति को भी आपसे इनसिक्योरिटी हो सकती है।


छोटी-छोटी बातों पर नाराजगी

हमारे समाज में महिलाओं की आजादी को लेकर ज्यादातर पुरुष बहुत असुरक्षित महसूस करते हैं। पुरुषों को कम सवाल-जवाब करने वाली महिलाएं ज्यादा पसंद होती हैं। जिन्हें वह अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकें। ऐसे में अगर उनकी पत्नी उनसे ज्यादा तेज और सफल है तो वह अपने गुस्से को छिपा नहीं पाते हैं। वह हमेशा अपनी पत्नी को कंट्रोल करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। कई बार वह यहां तक कह देते हैं कि वह नासमझ हैं या फिर घर और ऑफिस ढंग से संभाल नहीं सकती हैं। 


हर बात का अलग मतलब

अगर आपका पार्टनर भी आपकी बातों का उल्टी-सीधा मतलब निकालता है तो यह इस बात का संकेत है कि वह आपकी कंफर्ट या सफलता से इन्सिक्योर है। जैसे अगर वह आपसे पूछते हैं कि आज ऑफिस में आपका दिन कैसा रहा। इसके जवाब में अगर आपने बताया कि ऑफिस में आपके काम की तारीफ हुई आपने काफी इंज्वॉय किया तो वह इसका यह भी मतलब निकाल सकते हैं कि आप उन्हें बुरा या नीचा दिखाने का प्रयास कर रही हैं।


हर बाते के लिए आप जिम्मेदार

अगर आपका पति आपको हर बात पर ताने मारने लगे या फिर रिश्ते को लेकर शिकायत करने लगे तो हो सकता है कि वह आपके काम या सक्सेज से खुश न हों। कई बार पुरुष ऐसा तब करते हैं जब उन्हें लगता है कि वह आप पर से अपना कंट्रोल खो रहे हैं। वह रिश्ता खराब होने के लिए आपको जिम्मेदार ठहराने लगते हैं। इसी कारण कई बार महिलाओं को रिश्ते या करियर में से किसी एक को चुनना पड़ता है।

प्रमुख खबरें

प्याज निर्यात से प्रतिबंध हटाने से पहले निर्वाचन आयोग की अनुमति ली गई : सूत्र

रूसी हमले में यूक्रेन का गांव बुरी तरह क्षतिग्रस्त, भागने को मजबूर हुए ग्रामीण

Gurugram में व्हाट्सएप के जरिए देहव्यापार गिरोह चलाने का आरोपी व्यक्ति गिरफ्तार

Summer Season: ग्रीन टी गर्मियों में आपके मूड और एनर्जी के लेवल को कैसे बढ़ाती है, इम्यूनिटी होगी स्ट्रांग