प्यार के जुनून में हत्यारा बना पति! अवैध संबंध के संदेह में काट डाला गला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 23, 2021

बहराइच (उप्र)। बहराइच जिले के कोतवाली नानपारा के बंजरिया गांव के एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अवैध संबंध के संदेह में अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने शुक्रवार को बताया कि नानपारा कोतवाली क्षेत्र के बंजरिया गांव के राजेश सिंह ने बृहस्पतिवार रात करीब ढाई बजे अपनी पत्नी रीता (32) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। इस दौरान उसे रोकने की कोशिश करने पर उसने अपने भाई पर भी चाकू से हमला कर दिया।

इसे भी पढ़ें: भारत में कोविड-19 के 35,342 नए मामले, 483 और लोगों की मौत

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी को संदेह था कि उसकी पत्नी के किसी के साथ अवैध संबंध हैं। मृतका के पिता की तहरीर पर आरोपी राजेश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल भाई का नानपारा सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में इलाज चल रहा है। मामले की जांच अभी जारी है।

प्रमुख खबरें

Prabhasakshi NewsRoom: China जब Air Pollution की समस्या से निजात पा सकता है तो भारत ऐसा क्यों नहीं कर सकता?

Shirdi Sai Baba Temple: शिरडी साईं बाबा के दर्शन करने का बना रहे प्लान, यहां देखें यात्रा से जुड़ी हर डिटेल्स

अब पराली नहीं जलाई जा रही फिर भी दिल्ली में वायु प्रदूषण का संकट क्यों: पंजाब के मुख्यमंत्री मान

Manipur के बिष्णुपुर जिले में फिर गोलीबारी से तनाव बढ़ा