6 महीने से घर से गायब था पति, पत्नी ने एयरपोर्ट पर दूसरी लड़की संग पकड़ा, वीडियो हुआ वायरल

By निधि अविनाश | Aug 14, 2022

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पत्नि अपने पति को एयरपोर्ट पर बहुत डांट रही है। बता दें कि पति 6 महीने से घर से लापता था और उसकी पत्नी ने उसे एयरपोर्ट पर एक लड़की के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया और अपने पति को अच्छे से सबक सिखाया। बता दें कि पति जिस लड़की के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया वो और कोई नहीं बल्कि उसकी वायलेन स्टूडेंट थी। पत्नी के मुताबिक, उसका पति 6 महीने से लापता था और इस दौरान उसने न ही कॉल किया और न ही मिलने की कोशिश। ऐसे में उसने अपने पति को रंगें हाथ पकड़ने का प्लान बनाया। जब पत्नी को पता चला की उसका पति सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट से अपनी छात्र के साथ कहीं बाहर जा रहा है तो पत्नी ने मौका का फायदा उठाते हुए सीधा एयरपोर्ट पर पहुंच गई और दोनों को पकड़ लिया।

इसे भी पढ़ें: कोर्ट में तलाक को लेकर दपंत्ति का हुआ समझौता, बाहर निकलते ही पति ने पत्नी का रेत दिया गला, बच्ची पर भी किया हमला

डेली स्टार की एक खबर के मुताबिक, जब महिला अपने पति को डांट रही थी तो छात्र ने पति का बचाव करने की कोशिश की। इस बीच पत्नी ने उसे ये बोलकर चुप करा दिया कि "मैं अपने पति से बात कर रही हुं, तुम कौन हो और पिछले 6 महीने से कहां गायब थे" महिला अपने पति को काफी ज्यादा गुस्से से डांट रही थी। अपनी छात्रा के साथ 6 महीनों से घूम रहे पति का एक बेटा भी है जिसे उसने एक बार भी कॉल नहीं किया। बताया जा रहा है कि पति एक नौकरी का इंटरव्यू देने के लिए मलेशिया गया था लेकिन उसके बाद से वह वापस घर नहीं लौटा। बता दें कि महिला ने अपने पति से तलाक लेने का फैसला कर लिया है।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत