हैदराबाद की उड़ान में बम रखा होने की धमकी के बाद विमान फ्रेंकफर्ट लौटाया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 16, 2025

फ्रेंकफर्ट से हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाले लुफ्थांसा कंपनी के एक विमान में बम रखा होने की धमकी मिलने के बाद उसे रविवार को उसके प्रस्थान स्थल पर लौटाया गया।

एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि यात्रियों को फ्रेंकफर्ट में ठहराया गया है और वे सोमवार को हैदराबाद के लिए उड़ान भरेंगे। लुफ्थांसा के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘सोशल मीडिया पर बम की धमकी के बारे में अधिकारियों को पता चलने के बाद, अत्यधिक सावधानी बरतते हुए फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद जाने वाली लुफ्थांसा की उड़ान एलएच752 को उसके प्रस्थान स्थल पर लौटा दिया गया।’’ वेबसाइट के मुताबिक, तय कार्यक्रम के अनुसार विमान को देर रात 1.20 बजे हैदराबाद में उतरना था।

प्रमुख खबरें

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी

रुपए में गिरावट जारी डॉलर के मुकाबले पहली बार 91 के पार, निवेशकों की चिंता बढ़ी

यूक्रेन युद्ध पर शांति वार्ता तेज: अमेरिका ने सुरक्षा गारंटी पर जताई सहमति, यूरोपीय देशों का भी समर्थन