हैदराबाद में कुत्तों के लिये देश का पहला पार्क खुला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 20, 2018

हैदराबाद। शहर के कोडापुर इलाके में एक विशेष और प्रमाणित ‘डॉग पार्क’ खोला गया है जिसे देश में कुत्तों के लिये अपनी तरह का पहला पार्क बताया जा रहा है। इस पार्क में खास तौर पर कुत्तों के लिये वॉकिंग ट्रैक के साथ ही खास तौर पर उनके लिये एक क्लीनिक भी होगा। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में शुक्रवार को कहा गया कि 1.2 एकड़ में फैले इस पार्क का उद्घाटन तेलंगाना के मुख्य सचिव एसके जोशी ने किया। 

 

निगम प्रशासन के प्रधान सचिव अरविंद कुमार ने ट्विटर पर कहा कि एक करोड़ रूपये की लागत से बना यह पार्क पालतू जानवर के लिये स्वस्थ और सुरक्षित माहौल उत्पन्न कराएगा। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के मंडल आयुक्त हरिचंदन दसारी ने कहा था कि पार्क में एक पशु चिकित्सक और प्रशिक्षक की तैनाती की जाएगी और पशुओं का मुफ्त टीकाकरण किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Numerology Tips: मूलांक 8 वाले 30 के बाद बनते हैं करोड़पति, ये है शनि की विशेष कृपा का कारण

युद्ध की तैयारी में लगे युनूस? बांग्लादेश ने तुर्किए से लिया हथियार, भारत अब करेगा तगड़ा इलाज!

Year Ender 2025: सोना-चांदी ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड, क्या 2026 में भी कायम रहेगी ये बादशाहत?

10 परमाणु मिसाइल तान दिए, पुतिन के घर पर अटैक के बाद रूस ने उठा लिया बड़ा कदम