असम के डिब्रूगढ़ में हाइड्रोकार्बन मिला : मुख्यमंत्री शर्मा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 16, 2025

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को कहा कि ‘ऑयल इंडिया लिमिटेड’ (ओआईएल) ने डिब्रूगढ़ जिले में ‘नामरूप बोरहाट-1’ कुएं में हाइड्रोकार्बन की खोज की है, जिसमें राज्य सरकार की अहम हिस्सेदारी है।

मुख्यमंत्री ने इस खोज को ऊर्जा सुरक्षा और आर्थिक लचीलेपन की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ऑयल इंडिया लिमिटेड ने ‘नामरूप बोरहाट-1’ कुएं में हाइड्रोकार्बन की मौजूदगी पाई है, इसमें असम सरकार की अहम हिस्सेदारी है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह खोज ‘तेल ड्रिलिंग’ में सफल निवेश और राष्ट्रीय ऊर्जा सुरक्षा में योगदान सुनिश्चित करती है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘‘ यह खोज असम को पहला प्रत्यक्ष तेल उत्पादक राज्य बनाती है, अन्वेषण प्रयासों को सफल बनाती है, असम को राजस्व और रॉयल्टी से सशक्त बनाती है और देश के लिए ऊर्जा की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करती है।’’ शर्मा ने इस खोज को गर्व का क्षण बताया।

प्रमुख खबरें

Shashwat Sharma एक जनवरी से Airtel CEO का दायित्व संभालेंगे

सुकमा में सुरक्षाबलों का बड़ा वार!12 लाख के इनामी 3 खूंखार माओवादी ढेर, बस्तर में फैली हताशा!

भारत, ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौते से निर्यातकों के लिए नए अवसर: FIEO

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज