अभी बिजी हूं मैं... कहकर मोदी के खास दोस्त का फोन जेलेंस्की ने काट दिया, कैमरे में हो गया पूरा मामला रिकॉर्ड

By अभिनय आकाश | Mar 21, 2025

"इमैनुएल, इमैनुएल मुझे माफ किजीएगा मैं अभी पत्रकारों से बात कर रहा हूं। मैं शायद कुछ मिनट, 15-20 मिनट में। हां प्लीज, धन्यवाद, धन्यवाद इमैनुएल। ठीक है,  बढ़िया, अलविदा।" यूक्रेनी राष्ट्रपति वोदमोमीर जेलेंस्की फोन पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से बात करने का एक वीडियो सामने आया। लेकिन वो बात आगे बढ़ाने की जगह ये कहते नजर आए कि मैं अभी बिजी हूं, आपको 15-29 मिनट के बाद फोन लगाऊंगा। ये सब तस्वीरों में कैद होता चला गया। दरअसल, इमैनुएल मैक्रों का जब फोन आया तो वोलदोमीर जेलेंस्की पत्रकारों से बात कर रहे थे। उस वक्त कैमरा रिकार्डिंग मोड पर था। 

इसे भी पढ़ें: 60 सेकेंड में 413 लोगों की मौत, भारत ने भी दिया बड़ा बयान

उस वक्त जेलेंस्की ये कहते हुए सुने जाते हैं कि इमैनुएल मैं इस वक्त पत्रकारों से बात कर रहा हूं। क्या मैं आपको 15-20 के बाद फोन लगा लूं। इसके बाद जब मैक्रों मान गए तो उन्होंने उनका फोन काट दिया। हालांकि फोन कटने के बाद जब पत्रकारों ने उनसे उत्सुकता वश पूछा कि क्या आपकी बात फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से हो रही थी। ये उनका फोन था? तो जेलेंस्की ने कहा कि जी हां, मेरी बात मैक्रों से हो रही थी। मैंने उनसे बताया कि मैं एक बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में हूं। अगर आप अनुमति देंगे तो मैं आपसे थोड़ी देर बाद बात करूंगा। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि फ्रांस और यूक्रेन के बीच में बेहद अहम संबंध हैं। दोनों देश एक दूसरे के साथ बेहद मजबूती से खड़े होते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Sheikh Hasina को फांसी पर लटकाने वाले थे यूनुस, इधर अमेरिका ने अच्छे से बता दिया, बाइडेन Gone ट्रंप On

जितनी मदद मैक्रों हो सकता है। उतनी मदद यूक्रेन के लिए कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने कैमरे पर ही उनका धन्यवाद भी दिया। जेलेंस्की ने कहा कि जीं, हां मैंने अभी फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से बात की है। हम लगातार एक दूसरे से बात करते हैं। मैं तो ये कहूंगा कि रोज। हम में और हमारे देश में काफी मजबूत संबंध हैं। वो काफी मदद करते हैं। मैं उनका शुक्रगुजार हूं। इस बातचीत के बाद मैं उन्हें वापस फोन लगाऊंगा। आप तौर पर इस तरह की फोन पर होने वाली बातचीत बंद कमरों में होती है। उसके बाद राष्ट्रपति के ऑफिस से जानकारी दुनिया को दे दी जाती है। लेकिन ये अपने आप में विरले घटना है। जहां फ्रांस के राष्ट्रपति यूक्रेन के राष्ट्रपति को फोन करते हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति बीच कॉन्फ्रेंस में उनका फोन उठाकर कह देते हैं कि मैं अभी बिजी हूं। थोड़ी देर बाद बात करते हैं। 

Stay updated with International News in Hindi on Prabhasakshi

प्रमुख खबरें

PM से कोई नहीं पूछता कि वह कहां घूम रहे हैं? राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का इमरान मसूद ने किया बचाव

Sansad Diary: लोकसभा में VB-G Ram G बिल पर चर्चा, परमाणु ऊर्जा बिल पास

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?