दर्शन के लिए उत्सुक हूं... रामलला को देख क्यों भावुक हुआ इजरायल

By अभिनय आकाश | Jan 22, 2024

आज राम लला अपने मंदिर में प्रगट हो गए हैं। अयोध्या मंदिर में राम लला की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई, इस कार्यक्रम को लाखों लोगों ने अपने घरों और देश भर के मंदिरों में टेलीविजन पर देखा। पूरी दुनिया के हिंदू इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। विदेशों में भी राम मंदिर की धूम देखने को मिली। अमेरिका से लेकर फ्रांस तक राम मंदिर का जश्न देखने को मिला। इसी बीच भारत के दोस्त इजरायल का भी राम मंदिर को लेकर बयान सामने आया है। इजरायल राम मंदिर के मॉडल के सामने बैठा और भगवान श्री राम को याद किया। इजरायल ने कहा है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठान के इस शुभ अवसर पर भारत के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं। 

इसे भी पढ़ें: 'राम आग नहीं, ऊर्जा हैं, राम विवाद नहीं, समाधान हैं', Ayodhya से विरोधियों को PM Modi का बड़ा संदेश

भारत के इस्राइली राजदूत नाओर गिलोन ने सोशल मीडिया पर हिंदी में पोस्ट करते हुए कहा कि दुनिया भर के भक्तों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। मैं अयोध्या में राममंदिर के जल्द दर्शन के लिए उत्सुक हूं। यकीनन वह मेरे पास मौजूद इस मॉडल से भी अधिक भव्य और सुंदर होगा। इजरायल के इस बयान के बाद भारत के लोगों ने जय श्री राम लिखा। भारतीय लोगों ने कहा कि भगवान राम की कृपा इजरायल पर बनी रहे। बता दें कि इजरायल पर हमास का हमला हुआ और वहां के कई लोगों को बंधक भी बना लिया गया। 

इसे भी पढ़ें: Ram Mandir में दिखी 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की झलक, राजस्थान से लेकर गुजरात से आई ये चीजें

आपको याद होगा कि दिवाली के मौके पर इजरायल ने कहा था कि जैसे श्री राम के घर लौटने पर दिवाली मनाई जाती है। उसी तरह उन लोगों के लिए भी दीया जलाया जाए जिन्हें हमास के आंतकियों से बंधक बना रखा है। हम भारत के लोगों से अपील करते हैं कि वो प्रार्थना करें कि इजरायल के बंधक भी अपने घर लौट आए। गौरतलब है कि भारत समेत विदेश में भी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खासा उत्साह है। पीएम मोदी ने अपने कई कार्यक्रमों में लोगों से आज के दिन रामज्योति दीपक जलाने का आह्वान किया था।

प्रमुख खबरें

खालिदा जिया के निधन पर पीएम मोदी का शोक संदेश: भारत-बांग्लादेश संबंधों में उनके योगदान को याद किया जाएगा

Saina Nehwal ने कहा- बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बनने की है क्षमता

England Womens Team की मुख्य कोच Sarina Wiegman को मानद डेमहुड से सम्मानित किया

India AI Summit का PM Narendra Modi करेंगे उद्घाटन, वैश्विक दिग्गज करेंगे शिरकत