हॉलीवुड में मेरी दिलचस्पी नहीं: आमिर खान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 18, 2017

मुंबई। सुपरस्टार आमिर खान को हॉलीवुड में कोई दिलचस्पी नहीं है लेकिन भविष्य में रुचिकर अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट की पेशकश मिलने पर वह उसे जरूर करना चाहेंगे। आमिर से जब भविष्य में हॉलीवुड में काम करने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ''अमेरिका जाने और वहां काम करने में मेरी कोई रुचि नहीं है। मैं बस भारतीय फिल्में करना चाहता हूं। मेरा दर्शकों से यहां पिछले 25-26 साल से एक रिश्ता है जिसका मैं लुत्फ़ उठाता हूं और इसे काफी महत्व देता हूं।’’ 

 

उन्होंने कहा, ''इसका यह मतलब नहीं है कि वैश्विक स्तर पर लोगों का मनोरंजन करना गलत बात है। मुझे बस इसमें रुचि नहीं है। यह मेरे कॅरियर को साधने का कोई जरिया नहीं है कि मैं अंतरराष्ट्रीय फिल्में करने के लिए प्रयास करूं।’’ हालांकि आमिर ने कहा कि कोई दिलचस्प अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट मिलने पर वह उसे जरूर करना चाहेंगे। आमिर ने कहा, ''ऐसा नहीं है कि मैं अडिग हूं कि मैं अंतरराष्ट्रीय फिल्म नहीं करूंगा। अगर मुझे कुछ दिलचस्प करने का मौका मिला तो मैं जरूर करूंगा। कला की कोई सीमा नहीं होती। अगर मुझे जापान से कोई प्रस्ताव मिला और वह अच्छा हुआ तो मैं उसे जरूर करूंगा।''

प्रमुख खबरें

राहुल गांधी ने जर्मनी के पूर्व चांसलर से की मुलाकात, मैन्युफैक्चरिंग पर की अहम चर्चा

मोदी-पुतिन की गीता वाली तस्वीर ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, X के टॉप 10 में PM के 8 पोस्ट

सर्दियों में जिम की No Tension! सिर्फ घर पर ही फिट रहने के लिए 3 मिनट करें यह 1 एक्सरसाइज, जाने इसकी खासियत

राम मुसलमान थे? TMC विधायक के बयान से मचा बवाल, BJP बोली- हिंदू धर्म का घोर अपमान