बहुत खुश हूं कि मैं मैडोना के साथ नहीं रहता: रोक्को रिची

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2016

लंदन। पॉप गायिका मैडोना के पुत्र रोक्को रिची ने कहा है कि वह इस बात से ‘बहुत खुश’ हैं कि वह अब अपनी मां के साथ नहीं रहते।मैडोना के 16 वर्षीय बेटे ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली थी, जिसमें उन्होंने अपनी मां को शर्मनाक कहा था। हालांकि बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया। 

रोक्को ने अपने परिवार का एक वीडियो डाला था, जिसमें मैडोना के साथ उनके गोद लिए बच्चे डेविड (11) और मर्सी (10) दिखाई दे रहे थे। वे वीडियो में एक खेल खेल रहे हैं जिसमें उन्हें एक पुतले की तरह खड़े रहना था। इस वीडियो में मैडोना मुंह में खाना भरकर पुतला बनी हुई थीं। रिची ने इस वीडियो के शीषर्क में लिखा था, ‘‘बहुत खुश हूं कि मैं अब उनके साथ नहीं रहता हूं।’’ रोक्को रिची इस समय अपने पिता के साथ रहते हैं। उन्हें पिछले सप्ताह मादक पदार्थ रखने के लिए गिरफ्तार किया गया था।

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव