निराश मारिन बोले, आज मैं अपनी टीम को पहचान नहीं सका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 07, 2018

गोल्ड कोस्ट। भारतीय कोच सोर्ड मारिने ने कहा कि जब उन्होंने आज यहां राष्ट्रमंडल खेलों में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी टीम को खेलते हुए देखा तो उन्हें लगा कि वह जिस टीम को कोचिंग दे रहे हैं , यह वो टीम नहीं है जिसने बढ़त गंवाकर निराशाजनक 2-2 से ड्रा खेला। पूल बी मैच के समाप्त होने के बाद उन्होंने कहा, ‘आज मैं टीम को पहचान नहीं सका क्योंकि मैं पिछले पांच महीनों से जिस टीम को कोचिंग दे रहा हूं, यह वैसी नहीं लगी।’

यह पूछने पर कि पाकिस्तान की हाल की खराब फार्म को देखते हुए भारतीय टीम ने ढिलाई बरती तो मारिने ने कहा कि, ‘कभी कभार अगर आप नर्वस होते हो तो भी आप थोड़े रिलैक्स दिख सकते हो।’ उन्होंने कहा कि, ‘टीम का लेवल काफी नीचे रहा। यह शायद इसलिये भी हो सकता है क्योंकि हम पाकिस्तान से खेल रहे थे और यह इसलिये भी हो सकता है क्योंकि हम टूर्नामेंट का पहला मैच खेल रहे हैं। मैं अब परिणाम नहीं बदल सकता, हम अब अगले मैच (कल वेल्स के खिलाफ) पर निगाह लगाये हैं।’

नीदरलैंड के कोच ने कहा कि उनके खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को बेहतर टीम दिखाने में मदद की जिसमें मैच के पहले 30 मिनट में जज्बे की कमी दिख रही थी। उन्होंने कहा कि, ‘निश्चित रूप से हम खुश नहीं है , लेकिन खिलाड़ी मुझसे भी ज्यादा निराश हैं। हमें देखना होगा कि ऐसा क्यों हुआ, यही सबसे अहम है। मैं इस प्रदर्शन से बिलकुल भी संतुष्ट नहीं हूं।’ मारिने ने कहा, ‘अगर आप मैच देखो तो हमें बेसिक्स में सुधार करना होगा। हमने पाकिस्तान को अच्छा खेलने दिया। मैं टीम से फीडबैक लेना चाहता हूं, उन्हें क्या महसूस हुआ। रणनीति स्पष्ट थी लेकिन फिर भी वे रास्ते से भटक गये।’

प्रमुख खबरें

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America

World Cup में Surya तीसरे नंबर पर उतरें , भारत और वेस्टइंडीज का फाइनल चाहते हैं Lara