मुझे नहीं लगता तीनों खान अभिनेताओं का सुपरस्टारडम वापस आयेगा : राजकुमार राव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 01, 2019

मुंबई। राजकुमार राव टिकट खिड़की पर सबसे अधिक कमाई करने वाले अभिनेता के तौर पर उभर कर सामने आये हैं, लेकिन अभिनेता का मानना है कि बॉलीवुड में जो स्टारडम खान अभिनेताओं ने हासिल किया वह उसके आस-पास भी नहीं पहुंचे हैं। विषय आधारित, बेहतर और उत्कृष्ट फिल्मों का दौर सा चल पड़ा है। जबकि कभी यह सुर्खियां शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान जैसे सितारे बटोरा करते थे।

सिनेमाई सितारों की नयी पौध में से एक चेहरा राजकुमार को भी माना जाता है। उनका कहना है कि उनके स्टारडम की तुलना खान सितारों के साथ करना ठीक नहीं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि उन सुपरस्टार्स के साथ मेरे जैसे अभिनेताओं की तुलना की जा सकती है। आमिर सर, शाहरुख सर और सलमान सर ने जिस किस्म की फिल्में की हैं वे शानदार हैं। उनकी फिल्मों ने अच्छा नहीं किया, महज इसी आधार पर आप उन्हें यह नहीं कह सकते कि वे अच्छे नहीं हैं।’’

 

इसे भी पढ़ें- ZERO फ्लॉप होने के बाद शाहरूख खान के पास नहीं है कोई फिल्म बैगार घूम रहे हैं...

 

राजकुमार ने पीटीआई- बताया, ‘‘कुछ खास वजहों से ही वे सुपरस्टार हैं और हम सभी उन्हें पसंद करते हैं। मैं खुद खान अभिनेताओं का प्रशंसक हूं। हमें उनसे तुलना नहीं करनी चाहिए। हमलोग बहुत नये हैं और खुद को साबित करने के लिये अभी हमें लंबा रास्ता तय करना है। मुझे नहीं लगता कि इन सुपरस्टारों ने जो स्टारडम देखा है वह फिर कभी वापस आयेगा।’’

 

इसे भी पढ़ें- रणवीर- दीपिका हुए OUT.. संजय लीला भंसाली लेकर आ रहे हैं नई ब्लॉकबस्टर जोड़ी

 

अभिनेता का मानना है कि दर्शकों ने जिस प्यार और दीवानगी से उन्हें इस सुपरस्टारडम तक पहुंचाया , वह तमाम अभिनेता हासिल तो कर सकते हैं लेकिन उसे दोहराया नहीं जा सकता। अभिनेता खुद को बॉलीवुड के अगले बड़े सितारे के तौर पर नहीं मानते। 34 वर्षीय अभिनेता की फिल्मों में ‘न्यूटन’, ‘ट्रैप्ड’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘स्त्री’ और प्रशंसित फिल्म ‘ओमेर्टा’ एवं ‘लव सोनिया’ शामिल है।

 

अभिनेता की आगामी फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ है जिसमें वह अनिल कपूर और सोनम कपूर के साथ नजर आने वाले हैं। इसके अलावा इस साल कंगना रनौत के साथ उनकी ‘मेंटल है क्या’ और ‘मेड इन चाइना’ आने वाली हैं। साथ ही उन्होंने अनुराग बसु और हंसल मेहता की फिल्में भी साइन की हैं।

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज