'पता था कुछ बड़ा होने वाला है...' पाकिस्‍तान में हुई भारतीय एयर स्‍ट्राइक को लेकर Donald Trump का आया रिएक्शन

By रेनू तिवारी | May 07, 2025

रिपोर्ट के अनुसार, राफेल जेट विमानों ने बुधवार (7 मई) को पाकिस्तान में नौ आतंकी शिविरों पर 'स्कैल्प मिसाइलों' से हमला किया। सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना द्वारा आतंकवादियों के सभी नौ ठिकानों पर किए गए हमले में हैमर बमों का भी इस्तेमाल किया गया। सेना ने भारत में आतंकवादी गतिविधियों को प्रायोजित करने में उनकी भूमिका के लिए जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के शीर्ष नेतृत्व को निशाना बनाने के इरादे से हमलों के लिए स्थान का चयन किया था।

इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor | पाकिस्तान के आतंकी शिविरों पर भारत के हमले के बाद कई हवाई अड्डे बंद, इंडिगो, एयर इंडिया ने उड़ानें बाधित करने की घोषणा की

 

सूत्रों के अनुसार, भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक मारे गए नौ लक्ष्यों में से चार पाकिस्तान में और पांच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हैं। पाकिस्तान में लक्ष्यों में बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट शामिल हैं। आतंकी शिविरों को निशाना बनाने के लिए विशेष सटीक हथियारों का इस्तेमाल किया गया। तीनों सेवाओं ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन और संपत्तियों और सैनिकों को जुटाया।

यहाँ 9 आतंकी शिविरों की सूची दी गई है-

कोटली

मुजफ्फराबाद (2 स्थान)

गुलपुर

भिंबर

बहावलपुर

मुर्डिके

चक अमरू

सियालकोट

सैन्य हमले के तुरंत बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह लड़ाई ‘बहुत जल्द’ समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह शर्मनाक है।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘हमने इसके बारे में तब सुना जब हम ओवल (अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय) जा रहे थे। मुझे लगता है कि लोगों को पता था कि अतीत में जो कुछ हुआ है उसके आधार पर कुछ होने वाला है।’’

 

ट्रंप ने कहा, ‘‘वे लंबे समय से लड़ रहे हैं। वास्तव में, अगर आप वास्तव में इसके बारे में सोचें तो वे कई दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या उनके पास दोनों देशों के लिए कोई संदेश है, उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, मैं बस उम्मीद करता हूं कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाए।’’

 

इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor | नाम में ही छिपा है भारत का संदेश, मानवीय भी और वीरतापूर्ण भी, आतंकियों से लिया गया पहलगाम का बदला

 

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन का गढ़ बहावलपुर भी शामिल है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सैन्य हमले ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए।

 

भारत की ओर से यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद हुई है। रक्षा मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी।’’ बयान में कहा गया, ‘‘हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।

प्रमुख खबरें

जापान को पछाड़ भारत बना चौथी आर्थिक शक्ति, Rahul के dead economy वाले बयान पर BJP का पलटवार

Ram Lalla Pran Pratishtha की दूसरी वर्षगांठ: PM Modi बोले - यह हमारी आस्था का दिव्य उत्सव

Sabudana For Glowing Skin: नए साल पर पाएं बेदाग निखरी त्वचा, साबूदाना फेस पैक से घर बैठे पाएं चांद सा चेहरा

New Year पर सीमा पार से घुसपैठ की हर कोशिश होगी नाकाम, Jammu Border पर मुस्तैद BSF