By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2017
शिलांग। शिलांग लाजोंग एफसी ने यहां आईलीग फुटबाल टूर्नामेंट में पदार्पण कर रहे गोकुलम केरल एफसी को 1-0 से हराया। मैच का एकमात्र गोल असम में जन्में एलेन डियोरी ने किया जिससे पूर्वोत्तर की इस टीम ने तीन अंक हासिल किए। डियोरी ने 78वें मिनट में गोल दागा।
शिलांग ने मैच में अधिकांश समय अपना पलड़ा भारी रखा और जीत दर्ज करने में सफल रही।