'मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं', विष्णु प्रतिमा मामले पर दिए गए बयान को लेकर CJI बीआर गवई का जवाब

By अंकित सिंह | Sep 18, 2025

भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बीआर गवई ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के खजुराहो स्थित जवारी मंदिर में भगवान विष्णु की सात फुट लंबी सिर कटी हुई मूर्ति की पुनर्स्थापना की मांग वाली याचिका को खारिज करते हुए की गई अपनी टिप्पणी पर सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रिया पर प्रतिक्रिया दी। सीजेआई गवई ने स्पष्ट किया कि वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। यह टिप्पणी गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई की अगुवाई वाली पीठ के लंच के बाद के सत्र के दौरान आई।

 

इसे भी पढ़ें: 2008 Malegaon blast case: बरी हुए 7 आरोपियों को बॉम्बे हाईकोर्ट का नोटिस, 6 हफ्तों में जवाब दाखिल करने का आदेश


भारत के सॉलिसिटर जनरल (एसजीआई) तुषार मेहता, जो अदालत में मौजूद थे, ने कहा कि वह पिछले दस सालों से सीजेआई को जानते हैं और अच्छी तरह जानते हैं कि सीजेआई सभी धार्मिक स्थलों पर जाते हैं। मेहता ने आगे कहा कि आजकल सोशल मीडिया पर चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है। मेहता ने कहा, "न्यूटन का नियम कहता है कि हर क्रिया की एक समान प्रतिक्रिया होती है। अब हर क्रिया की सोशल मीडिया पर असंगत प्रतिक्रिया होती है।"


अदालत में मौजूद वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने भी उपरोक्त विचार से सहमति व्यक्त की और कहा कि सोशल मीडिया पर मुद्दों को इस तरह से पेश किए जाने के कारण वकीलों को हर दिन परेशानी उठानी पड़ती है। इस अवसर पर, मुख्य न्यायाधीश गवई ने यह भी उल्लेख किया कि नेपाल मुद्दे पर उनकी टिप्पणी पर भी इसी तरह की प्रतिक्रिया मिली थी। मुख्य न्यायाधीश गवई के साथ पीठ में बैठे न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन ने भी सोशल मीडिया पर गलत सूचनाओं के नकारात्मक प्रभाव को रेखांकित किया और इसे असामाजिक मीडिया बताया, और ऑनलाइन गलत धारणा का शिकार होने का अपना अनुभव साझा किया।

 

इसे भी पढ़ें: CJI ने हिंदू आस्था का अपमान किया या उनकी टिप्पणी को संदर्भ से हटा कर पेश किया गया?


भगवान विष्णु मामले में याचिकाकर्ता राकेश दलाल का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता संजय नूली ने भी स्पष्ट किया कि मुख्य न्यायाधीश ने कभी भी उनके नाम से गलत बयान नहीं दिया, साथ ही उन्होंने भ्रामक सोशल मीडिया पोस्ट पर चिंता जताई।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी