मैं बॉलीवुड में लव स्टोरी करना चाहता हूं: जैकी चैन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 24, 2017

मुंबई। एक्शन अभिनेता जैकी चैन रोमांस और डांस के तड़के से सजी एक बॉलीवुड फिल्म में काम करना चाहते हैं। अपनी आने वाली फिल्म ‘कुंग फू योगा’ का प्रचार करने भारत आए 62 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह एक्शन फिल्में करते हुए थक गए हैं और अब वह बड़े पर्दे पर रोमांस करना चाहते हैं। जैकी ने फिल्म के एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘ मैं हिंदी फिल्म करना चाहता हूं। बॉलीवुड निर्देशकों से मुझे काम देने को कहें। अब एक्शन बहुत हुआ, मैं अब डांस और प्रेम कहानियां करना चाहता हूं। मैंने बॉलीवुड फिल्म करने की बहुत कोशिश की लेकिन पटकथा पर बात नहीं बन पाई। पर अब 11 साल बाद में यहां हूं। बॉलीवुड की फिल्म करना मेरा एक सपना है।’’ 

 

दिग्गज अभिनेता के साथ फिल्म में बॉलीवुड कलाकार सोनू सूद, दिशा पटानी और अमायरा दस्तूर भी हैं। उन्होंने कहा, ''मैं वापस भारत जरूर आना चाहूंगा। मैं यहां फिल्म उत्सव, चैरिटी और फिल्मों के लिए आया हूं। मुझे पता है कि आप सब मुझ से बहुत प्यार करते हैं और मैं भी आप सभी से प्यार करता हूं।''

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा