कट्टरपंथ को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय बैठक बुलाउंगा: ट्रंप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 16, 2016

वाशिंगटन। इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह और इस्लामिक कट्टरपंथियों से निपटने के लिए विदेश नीति के दृष्टिकोण को पेश करते हुए रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि राष्ट्र निर्माण का युग खत्म होना चाहिए। ओहायो में अपना एक अहम नीतिगत भाषण देते हुए ट्रम्प ने कट्टरपंथी इस्लाम को परास्त करने के आह्वान के साथ कहा, ‘‘अगर मैं राष्ट्रपति बनता हूं तो राष्ट्र निर्माण के युग को बहुत तेजी से निर्णायक अंत की ओर ले जाउंगा। हमारा नया दृष्टिकोण निश्चित तौर पर कट्टरपंथी इस्लाम को रोकने वाला होना चाहिए, जिसमें अमेरिका में दोनों पार्टियों, हमारे विदेशी सहयोगियों और पश्चिम एशिया में हमारे सहयोगियों की अवश्य साझेदारी होनी चाहिए।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘सभी कार्रवाइयों को इसी लक्ष्य के इर्द गिर्द अनुकूल बनाया जाना चाहिए और जो भी देश इस लक्ष्य को साझा करते हैं वे हमारे सहयोगी होंगे। कुछ इस लक्ष्य को साझा नहीं करते। हम लोग हमेशा अपने दोस्त नहीं चुन सकते हैं, लेकिन हमें कभी भी अपने दुश्मनों को पहचानने में नाकाम नहीं होना है।’’ ट्रम्प ने कहा ‘‘राष्ट्रपति के तौर पर मैं इस लक्ष्य पर केंद्रित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आह्वान करूंगा। हम लोग अपने सबसे अच्छे सहयोगी इजराइल सहित पश्चिम एशिया में अपने मित्रों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे। हम जोर्डन के शाह अब्दुल्ला तथा मिस्र के राष्ट्रपति सिसी समेत बाकी उन सभी के साथ मिलकर काम करेंगे जो इस मौत की इस विचारधारा को परास्त करने में समान विचार रखते हैं।’’ उन्होंने कहा कि इस मिशन पर ट्रम्प प्रशासन नाटो के साथ करीब से मिल कर काम करेगा। उन्होंने कहा ‘‘मैं पहले ही कह चुका हूं कि नाटो आतंकवाद से निपटने में नाकाम रहा है। मेरी टिप्पणियों के बाद उन्होंने अपनी नीति बदली और अब उनके पास आतंकी खतरे पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक नया प्रखंड है। यह बहुत अच्छी बात है।’’

 

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!