समान विचारधाराओं वाली पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे कमल हसन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 22, 2018

चेन्नई। मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के प्रमुख कमल हासन ने शनिवार को कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए समान विचारों वाले दलों के साथ गठबंधन पर निर्णय लेने के लिए उनकी पार्टी ने उन्हें अधिकृत किया है। हासन ने यहां सवाददाताओं से कहा कि पार्टी के कार्यकारी और प्रशासनिक लोगों से चर्चा के बाद ‘समान विचारों वाली पार्टियों से गठबंधन पर निर्णय लेने के लिए मुझे अधिकृत किया गया है।

इसे भी पढ़ें: कमल हसन ने कहा- उनकी पार्टी तमिलनाडु उपचुनाव लड़ सकती है

इस कदम को इस साल फरवरी में गठित हासन की पार्टी के अकेले चुनाव मैदान में जाने के बजाय स्थापित पाटियों के साथ संयुक्त रूप से उतरने की इच्छा के तौर पर देखा जा रहा है। एमएनएम के साथ चुनावी गठबंधन करने वाली पार्टियों के बारे पूछे जाने पर अभिनेता से राजनेता बने हासन ने कहा कि अभी इस बारे में विस्तार से कुछ बताने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में निर्णय लेने के बाद हम आप सभी लोगों को बतायेंगे। अभी इस बारे में खुलासा करने की जल्दबाजी नहीं है।

प्रमुख खबरें

Chennai के अस्पताल में Pakistani युवती के हृदय का सफल प्रत्यारोपण किया गया

America में नेब्रास्का और आयोवा में तूफान से इमारतें ढहीं, कई लोग हुए घायल

Israel पर हमास के हमले में अपने कर्मियों की संलिप्तता के आरोपों की जांच कर रहा है UN

भारतीय स्पिनर छोटे प्रारूपों में गेंद को स्पिन की जगह तेज करा रहे : Muralitharan