मैं संन्यास के अपने निर्णय पर पुनर्विचार नहीं करूंगा: बिंद्रा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 09, 2016

रियो डि जिनेरियो। अपने शानदार कॅरियर में अंतिम बार शूटिंग रेंज पर उतरे अभिनव बिंद्रा ने रियो ओलंपिक में पदक से चूकने के बाद किसी तरह की कोई भावना नहीं दिखाई और स्पष्ट किया कि निशानेबाजी में उनका सफर पूरा हो गया है और वह अपने जीवन में अगले पड़ाव पर जाने के लिए तैयार हैं। मैच खत्म होने के बाद बिंद्रा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘शांतचित्त रहना मेरा काम है। मैं आपके सामने टूटना नहीं चाहता। मुझे पता था कि ऐसा होने वाला है और मैं इसके साथ शांति के साथ हूं। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन चौथे स्थान पर रहा। कोई पदक नहीं मिला, लेकिन उसके बहुत करीब पहुंचा। दिन अच्छा था लेकिन फलदायक नहीं रहा।’’ भारत के 33 वर्षीय निशानेबाज ने कहा कि शूटिंग रेंज में फिर से प्रवेश करने की कोई संभावना नहीं है। ओलंपिक में भारत को एकमात्र व्यक्तिगत स्वर्ण पदक दिलाने वाले दिग्गज निशानेबाज ने कहा, ‘‘मैंने अपना काम पूरा कर लिया है। मैंने संन्यास की घोषणा कर दी है इसलिए उस पर फिर से विचार नहीं होगा। मैं अब शूटिंग नहीं करूंगा। बस। मैं पहले ही युवाओं की मदद कर रहा हूं। मैं अपने फाउंडेशन के जरिये 30 युवा निशानेबाजों की मदद कर रहा हूं।’’ चौथे स्थान के साथ निशानेबाजी खत्म करने से शायद यह तस्वीर उतनी साफ नहीं हो पायेगी कि किस तरह की तैयारियां की गयी थी लेकिन बीजिंग ओलंपिक के चैम्पियन निशानेबाज ने कहा कि इस बार भी प्रयास में कोई कमी नहीं थी।

 

बिंद्रा ने कहा, ‘‘मैंने इतने साल अपनी तरफ से सबसे अच्छी कोशिश की। मैं इससे बहुत खुश हूं।’’ जीवन के अगले पड़ाव की ओर बढ़ने को तैयार बिंद्रा ने अपने अगले कदम के बारे में तत्काल कुछ कहने से इंकार कर दिया। उनके अगले कदम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने थोड़ा रूखा जवाब दिया, ‘‘यह अनुचित सवाल है। मैंने अभी अपना मैच खत्म किया है और आप चाहते हैं कि मैं आपको इस बात का जवाब दूं कि मैं भविष्य में अपने जीवन में क्या करने वाला हूं। मेरे पास कोई योजना नहीं है।’’ इस निशानेबाज ने रियो खेलों में हिस्सा ले रहे अन्य भारतीय एथलीटों को प्रोत्साहित करने के विचार को यह कहते हुए खारिज कर दिया, ‘‘इस पड़ाव पर नहीं। उनका कोच बनना मेरा काम नहीं है। उनके पास उनके सहायक स्टाफ है।’’ संन्यास के बाद अपनी शूटिंग रेंज के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मैं उसे सब्जी के उद्यान में बदल दूंगा। आपको नहीं लगता कि मैं गंभीर व्यक्ति हूं। अगर कोई मुझे काम दे तो शायद अगली बार (तोक्यो 2020 में) मैं बतौर पत्रकार आऊंगा।’’

प्रमुख खबरें

Saphala Ekadashi 2025: भूलकर भी एकादशी व्रत के दिन न करें ये 5 गलतियां; वरना खंडित हो जाता उपवास, इन नियमों का रखें खास ध्यान

वोट चोरी का आरोप, BJP की वॉशिंग मशीन पर तीखा वार, Priyanka Gandhi का मोदी सरकार पर हल्लाबोल

Mulank 5 Love Life: लव लाइफ में कैसे होते हैं मूलांक 5 के लोग, पार्टनर के साथ करते हैं एडवेंचर, रिश्ते में रोक-टोक पसंद नहीं करते

Sydney Bondi Beach Shooting । बॉन्डी बीच पर गोलीबारी में 10 लोगों की दर्दनाक मौत, इलाके में दहशत