भाजपा पर बरसे अभिषेक बनर्जी, बोले- विफल रहा तो छोड़ दूंगा राजनीति

By अनुराग गुप्ता | Nov 22, 2021

अगरतला। त्रिपुरा में नगर निकाय चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) आमने-सामने नजर आ रही है। इसी बीच टीएमसी का प्रचार करने के पहुंचे महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने आतंक का राज खोल दिया है क्योंकि उन्हें पहले से भी आभास हो गया है कि उनके सरकार में गिनती के दिन बचे हुए हैं। 

इसे भी पढ़ें: त्रिपुरा संग्राम को लेकर TMC सांसदों की शाह से मुलाकात। सेंसेक्स में रिकॉर्ड गिरावट 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि त्रिपुरा में लोकतंत्र पर हमले हो रहे हैं। यदि मतदाता स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं, जिसकी मौजूदा स्थिति को देखते हुए काफी कम संभावना है तो अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी।

उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि खुले में आने की आवश्यकता नहीं है। यदि आप लोगों मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए भाजपा के झंडे को धारणा करने की आवश्यकता होती है तो ऐसा ही करें। अपने आपको गुंडों से बचाने के लिए उनके राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल हों लेकिन विकास समर्थक टीएमसी को वोट दें।

विफल रहा तो छोड़ दूंगा राजनीति 

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि भाजपा ने कल से आतंक का राज खोल दिया है क्योंकि उन्हें पहले ही आभास हो गया था कि सरकार में उनके दिन गिनती के बचे हैं। अगर मैं मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब और सुप्रीम कोर्ट में उनकी धमकी की रणनीति को हराने में विफल रहा तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।

इसे भी पढ़ें: त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस नेता सायानी घोष गिरफ्तार, अभिषेक बनर्जी की रैली को अनुमति नहीं

गौरतलब है कि टीएमसी की युवा नेता सायनी घोष को मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब की बैठक को कथित रूप से बाधित करने के कारण पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया था। जिसकी गिरफ्तारी के एक दिन बाद अभिषेक बनर्जी यहां पहुंचे। हालांकि सायनी घोष को त्रिपुरा की अदालत ने जमानत दे दी है।

प्रमुख खबरें

Stock Market Crash| सेंसेक्स 750 अंक से नीचे गिरा, 74 हजार के स्तर पर पहुंचा, जानें क्यों आई गिरावट

Stroke Syndrome: ब्यूटी ट्रीटमेंट लेना आपकी सेहत को पड़ सकता है भारी, जानिए क्या है ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम

Manish Sisodia की जमानत याचिका पर ED-CBI को नोटिस, 8 मई को होगी अगली सुनवाई

पूरे देश में 15 सीट भी नहीं जीत सकती TMC, कृष्णानगर में बोले पीएम मोदी- कोई सरकार बना सकता है, तो वो सिर्फ NDA है